Bharat Express

‘गदर 2’ की ताबड़तोड़ कमाई से भी कर्ज नहीं चुका पाए सनी देओल! अब ‘सनी विला’ की होने जा रही नीलामी

विज्ञापन के अनुसार, सनी विला की निलामी 25 सितंबर को होने वाली है. इस निलामी के लिए सनी के प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस करीब 51 करोड़ रुपये रखा गया है.

सनी देओल का घर

सनी देओल का घर

Sunny Deol: बॉलीवुड की फेमस जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर 2’ के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन इस बीच सनी देओल के लिए बुरी खबर आई है. एक तरफ जहां उनकी फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं निजी जीवन में सनी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. हालत ये हो गई है कि उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी होने जा रही है.

सनी ने बैंक से करोड़ो रुपये का लोन ले रखा है, लेकिन वो कर्ज चुका नहीं पाए. अब बैंक रिकवरी के लिए उनकी मुंबई वाली प्रॉपर्टी को नीलाम करने के लिए विज्ञापन निकाला है. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा अब सनी का विला बेचकर रिकवरी करने जा रहा है. सनी ने लॉन लेते वक्त अपना मुंबई स्थित ‘सनी विला’ मॉर्टगेज पर दिया था. सनी को बैंक को करीब 56 करोड़ रुपये चुकाने थे. लेकिन वो चुका नहीं पाए.

25 सिंतबर को होगी निलामी

विज्ञापन के अनुसार, सनी विला की नीलामी 25 सितंबर को होने वाली है. इस नीलामी के लिए सनी के प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस करीब 51 करोड़ रुपये रखा गया है. बंगला नीलाम करके बैंक ब्याज सहित अपने पैसे वसूल करेगी.

यह भी पढ़ें: “एक तरफ महबूब तो दूसरी तरफ महबूबा”, असदुद्दीन ओवैसी का विपक्ष और सरकार पर हमला, बोले- दोनों तरफ लैला-मजनूं का खेल चल रहा 

सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत,  गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसने हाल ही में भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.  उद्योग विश्लेषक सैकनिलक के अनुसार, शुक्रवार को 20.5 करोड़ रुपये कमाने के बाद, दूसरे शनिवार को इसने 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.  फिल्म ने अब तक भारत में कुल 336.13 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 395.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read