Bharat Express

Sanatana Dharma Row: सुरेश पचौरी बोले- सनातन के खिलाफ बोलने वालों से कांग्रेस असहमत

सुरेश पचौरी ने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सरकार की विदाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है 2023 में प्रदेश की जनता का साथ हाथ के साथ होगा.

Sanatana Dharma Row

Sanatana Dharma Row

Sanatana Dharma Row: सनातन पर बयानों का दौर जारी है. नेता इसे राजनीतिक फायदे का टूल मान रहे हैं. उदयनिधि स्टालिन से लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तक ने सनातन धर्म को बुरा-भला कहा है. इस बीच सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने निशाने पर लिया है. एक न्यूज चैनल के मध्य प्रदेश वाले कार्यक्रम में सुरेश पचौरी ने कहा कि मैं सनातन धर्म का होने के नाते इस पर गर्व करता हूं. मैं टीका लगाता हूं. जनेऊ भी पहनता हूं. ये दिखाने के लिए मैं नहीं करता बल्कि इसमें मेरी आस्था है. मुझे सनातनी होने पर गर्व है.

सनातन धर्म पर मुझे गर्व है: सुरेश पचौरी

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मामले में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि सनातन धर्म पर मुझे पहले भी गर्व था और आज भी है. सनातन धर्म हमें भारतीय संस्कृति की तरफ प्रेरित करता है. सनातन के खिलाफ कोई बयान देता है तो कांग्रेस पार्टी उससे न तो कभी सहमत हुई है न ही होगी. हमने आधिकारिक तौर पर ये कहा है.

यह भी पढ़ें: Sanatana Dharma Row: सनातन विवाद में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की एंट्री, पोटैशियम साइनाइड से की रामचरितमानस की तुलना

सुरेश पचौरी ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना

सुरेश पचौरी ने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सरकार की विदाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है 2023 में प्रदेश की जनता का साथ हाथ के साथ होगा. शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पचौरी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं. मोदी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे. इतना ही नहीं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. सबको रहने के लिए आवास दिया जाएगा. ऐसा हुआ या नहीं ये जनता जानती है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने अबतक प्रदेश में 22 हजार घोषनाएं कर दी हैं. बीजेपी के नेता उन्हें घोषणावीर कह कर संबोधित करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read