Bharat Express

Tawang Face Off: तवांग में जहां हुई थी भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प, वहां की सैटेलाइट इमेज आई सामने

India China Face Off: इस घटना के बाद भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके.

Tawang Face off

तवांग में PLA और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प (प्रतीकात्मक तस्वीर) इनसेट- सैटेलाइट इमेट

Tawang Face Off: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. यांगत्से इलाके में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से कुछ सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि, चीन की पीएलए के ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, करीब 300 चीनी सैनिक पोस्ट हटवाने आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके मंसूबों को नाकाम करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया. जिस जगह दोनों तरफ के सैनिकों की झड़प हुई थी, वहां की सैटेलाइट इमेज सामने आई है.

इन सैटेलाइट फोटो में देखा जा सकता है कि चीन ने तवांग से लगे बॉर्डर के पास गांव बसा रखे हैं. इसके अलावा चीनी सेना ने उस ओर सड़क का भी निर्माण कर रखा है. चीनी सैनिक पूरी तैयारी के साथ 17 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचे थे. लेकिन यहां पहले से मुस्तैद भारतीय जवानों ने मोर्चा संभाला. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को वहां से खदेड़ा, इस दौरान हुई झड़प में दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: India China Army Face Off: तवांग में चीन के साथ झड़प, 300 चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने खदेड़ा, कई घायल

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके. चीन पहले भी इस तरह की हिमाकत करता रहा है लेकिन भारतीय सेना उनके मंसूबों को नाकाम करती रही है. तवांग सेक्टर में LAC पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए भारतीय सैनिकों को असम के गुवाहाटी में एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

PLA में ज्यादा सैनिक घायल हुए- बीजेपी सांसद

वहीं, चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प की रिपोर्ट पर अरुणाचल के बीजेपी सांसद की प्रतिक्रिया आई है. अरुणाचल-पूर्व से BJP MP तपीर गाव ने कहा, “9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में PLA और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई और इसमें हमारे सेना घायल हुए हैं लेकिन PLA में ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सीमा पर तैनात भारतीय जवान एक इंच भी नहीं हिले। अब स्थिति ठीक है। ये जो भी हुआ वह निंदनीय है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read