Bageshwar Dham Sarkar
Bageshwar Dham Sarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लेते नजर आए हैं. गुरुवार को कुलदीप यादव मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में पहुंचे. यहां उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. गेंदबाज कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना भी की. इसके बाद वे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिले. कुलदीप यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी और आर्शीवाद भी लिया. तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि मंच पर ही कुलदीप धीरेंद्र शास्त्री की कुर्सी के नीचे बैठे थे.
नोएडा आएंगे बागेश्वर धाम सरकार
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नोएडा आ रहे हैं. 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में उनका कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में वो अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे. बागेश्वर धाम के प्रमुख के नोएडा आगमन से पहले 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा शहर में सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. फिर 12 जुलाई को सुबह 10 बजे महादेव के दरबार का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जेतपुर मेट्रो डिपो के पास होगा.
यह भी पढ़ें: गश्त कर रहे दारोगा की पिस्टल छीनकर भागे पशु तस्कर, पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार, अब…
27 साल के हो गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बीते 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन था. पंडित जी अब 27 साल के हो गए हैं. बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर उनके ऊपर खूब पैसों की बारिश की गई. इडियन क्रिकेट टीम के गेंदवाज कुलदीप यादव ने भी बाबा बागेश्वर को कई उपहार सौंपे.
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
बताते चलें कि बागेश्वर धाम बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्म का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने जाते हैं. धीरेंद्र हमेशा अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते रहे हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. उनके कथा पंडाल में भीड़ का आलम यह रहता है कि इसे काबू में करने के लिए पुलिस के पसीने छूट जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.