Bharat Express

Bihar: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप, कहा- नीतीश कुमार ने रोक दी थी फाइल

तेजस्वी यादव ने कहा, मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जो डेढ़ लाख नौकरी थी, उसकी फाइल सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दी थी. तब मैंने अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग की जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए.

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra

तेजस्वी यादव.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को नहीं भरने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, “मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जो डेढ़ लाख नौकरी थी, उसकी फाइल सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दी थी. तब मैंने अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग की जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बाद में देखा जाएगा. अब मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि उसे पारित करवाइए. सीएम नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार (Bihar) में नौकरी कहां से देंगे, हम पैसा कहां से लाएंगे. जब हम सरकार में भागीदार थे तो नौकरी देने का काम किया.”

चारों विधानसभा सीटों पर जीतेंगे

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पार्टी बिहार में हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) में चारों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, “जनता के बीच हम मुद्दों के लेकर जा रहे हैं और हमें भरोसा है कि जनता हमें अपना समर्थन जरूर देगी. मौजूदा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है. चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थानों पर चुनाव जीतेंगे.” उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज कायम नहीं है. अपराधियों के बोलबाला है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.


ये भी पढ़ें:Bihar: RJD के 4 लाख कार्यकर्ताओं और नेताओं का डेटा लीक, जन सुराज से आने लगे फोन


नफरत के बोल बोल रही भाजपा

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेताओं का काम केवल नफरत फैलाना है. समाज में नफरत फैलाकर लोगों को बांटना इनकी राजनीति का हिस्सा है. भाजपा के नेता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जनता की बुनियादी जरूरतों पर बात करने की बजाय नफरत के बोल बोलने में लगे हुए हैं. जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है और समय आने पर उन्हें सबक भी सिखाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read