Bharat Express

“दो-दो सीएम के बेटे होने के बाद भी… अगर चाहते तो…”, तेजस्वी ने बताया, क्यों नहीं की 9वीं से आगे की पढ़ाई

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अक्सर लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम को 9वीं फेल कह कर संबोधित करते हैं. प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाते रहते हैं.

tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav: लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बता दिया है कि उन्होंने 9वीं से आगे की पढ़ाई क्यों नहीं की. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरे मंच से कहा कि दो-दो सीएम का बेटा होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं की. अगर चाहते तो जाली फर्जी डिग्री ले लेते.

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव किसी प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उन्हें मंच पर बुलाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दो-दो सीएम के बेटे हैं.चाहते तो फर्जी डिग्री ले लेते. लेकिन सीएम का बेटा होकर भी पढ़ाई नहीं किए. उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के जरिए भी नौकरी ली जा सकती है. बिहार सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देगी. मेडल लाओ और नौकरी पाओ.

तेजस्वी की शिक्षा पर सवाल उठाते रहे हैं प्रशांत किशोर

बता दें कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अक्सर लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम को 9वीं फेल कह कर संबोधित करते हैं. प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक जनता जानती है कि तेजस्वी यादव 9वीं के बाद कभी स्कूल नहीं गए.

यह भी पढ़ें: ओमान के सुल्तान राजकीय दौरे पर आए भारत, PM मोदी ने की आगवानी; बोले- आज का दिन हमारे संबंधों में ऐतिहासिक

“जब तेजस्वी स्कूल ही नहीं गए…”

बता दें कि प्रशांत किशोर ने यह बात तब कही थी जब सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. नीतीश के बयान पर बचाव करने आए तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे, जिसकी पढ़ाई सिर्फ स्कूलों में होती है. तेजस्वी के इसी बयान के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि इससे तेजस्वी के ज्ञान का प्रदर्शन हो रहा है, जो बता रहा है कि जब आप खुद ही स्कूल नहीं गए तो आपको तो यही लगेगा. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को कैसे पता कि सेक्स एजुकेशन क्या होता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read