देश

टेस्ला ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में कार बनाने को तैयार, जल्द खोली जा सकती है नयी फैक्ट्री

Tesla electric Cars: ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क की अगुआई वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में एक फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार्स के आयात पर कर घटाने को लेकर कोई चर्चा नहीं की. ‘रॉयटर्स’ ने पहले बताया था कि सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारी भारत आए हैं.

यह प्रस्ताव भारत द्वारा कारों पर आयात कर को कम करने के लिए पिछले साल टेस्ला के अनुरोध पर सहमत होने से इनकार करने के बाद आया है, जो कि 100% तक पहुंच सकता है. भारत चाहता था कि कार निर्माता स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन टेस्ला पहले आयात के साथ भारतीय बाजार परखना चाहती थी, लेकिन तब बातचीत बीच में ही बंद हो गई थी. हालांकि इस बार टेस्ला ने भारतीय अधिकारीयों के साथ हुई इस चर्चा में टैक्स कम करने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की. चर्चा केवल नयी फैक्ट्री को लेकर हुई, लेकिन फैक्ट्री में होने वाले इन्वेस्टमेंट और बजट को अभी तय नहीं किया गया.

मेक इन इंडिया प्रोग्राम के जरिये बढ़ावा

भारत विदेशी कंपनियों को अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के जरिये भारत में उत्पादन को लेकर लगातार बढ़ावा दे रहा है. जिसमें खासकर वे कंपनियां शामिल हैं, जो अपनी सप्लाई चैन को बढ़ावा देने के लिए चाइना से अलग एक ठिकाना ढूंढ रही हैं. इस हफ्ते टेस्ला के सीनियर अधिकारी इस हफ्ते भारत की यात्रा पर हैं, ताकि कई मुद्दों पर बात करने के साथ साथ पार्ट्स के लिए मौजूद लोकल सोर्सेज पर भी चर्चा हो सके. टेस्ला के अधिकारी पीएमओ और अन्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं

टेस्ला ने एक स्थानीय टीम को काम पर रखा था

इलेक्ट्रिक-कार निर्माता की भारत में नए सिरे से दिलचस्पी कम आयात करों को सुरक्षित करने में विफल रहने के बाद देश में कारों को बेचने की योजना के करीब एक साल बाद आती है, जो इसके सीईओ एलोन मस्क ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. टेस्ला ने एक स्थानीय टीम को काम पर रखा था और शोरूम स्पेस की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन पिछले साल उसे भी छोड़ दिया गया था.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

27 minutes ago

UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हुए सख्त, ड्यूटी से गायब आठ डाक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…

42 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA को महिला और नाबालिग बेटों को 11 लाख का मुआवजा देने का निर्देश, लापरवाही के लिए ठहराया जिम्मेदार

वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…

1 hour ago

“शराबबंदी का मतलब है अधिकारियों के लिए मोटी कमाई”, जानिए पटना हाईकोर्ट ने आखिर ऐसा क्यों कहा

बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा है…

1 hour ago

भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार की जो नीति है, हम उसका पालन करेंगे: राजीव शुक्ला

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर…

1 hour ago