UP News: हर्ष फायरिंग के मामले में आरोपी दुल्हन फरार हो गई है. कोतवाली हाथरस जंक्शन के एसएचओ गिरीश चंद गौतम ने कहा, ”हाथरस जंक्शन इलाके की रहने वाली दुल्हन रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई है, उसकी तलाश की जा रही है. हम उस व्यक्ति की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने दुल्हन को पिस्तौल सौंपी.
उत्तर प्रदेश: हाथरस के नगला शेखा इलाके में एक दुल्हन द्वारा जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की गई..
अतिरिक्त एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया, पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है..#UttarPradesh #Hathras pic.twitter.com/oh02LQtsdU— Sanjeevchandel (@Sanjivchandel0) April 9, 2023
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दुल्हन पिस्तौल थामे और हवा में कई राउंड फायरिंग करती दिख रही है, जबकि दूल्हा उसके पास बैठा है. पुलिस ने 23 वर्षीय दुल्हन के खिलाफ शादी के दिन जश्न में फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है. हाथरस जिले के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात हुई इस घटना का दुल्हन के एक रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
दुल्हन पिस्तौल पकड़ी हुई दिखी
कथित वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति रागिनी के रूप में पहचानी जाने वाली दुल्हन को पिस्तौल थमाते हुए दिख रहा है, जिसे जयमाल समारोह के बाद हवा में फायरिंग करते देखा जा सकता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा, मामले की जांच की जा रही है. हाथरस जंक्शन थाने के प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने कहा कि जिसके नाम पर बन्दूक का लाइसेंस जारी किया गया था, उस पर भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.