Bharat Express

Rozgar Mela: PM Modi ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया नौकरी का तोहफा, बांटे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकारों के होने के यही फायदे हैं. युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपने का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

PM-Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत मंगलवार को 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का ये अभियान अनवरत जारी रहेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में भी रोजगार मेला (Rozgar Mela) अभियान पिछले एक महीने से चलाए जा रहे है.

जारी रहेगा नियुक्ति पत्र सौंपने का अभियान

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकारों के होने के यही फायदे हैं. युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपने का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में गुजरात, महाराष्ट्र ने हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में बीते एक महीने में युवाओं को नौकरी दी गई है. इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नागर हवेली दमन और दीव, चंडीगढ़ में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जहां हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.

विनिर्माण के क्षेत्र में भारत बनेगा पावर हाउस- पीएम

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्ट-अप्स से लेकर स्वरोजगार तक, अंतरिक्ष से ड्रोन तक आज भारत के युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में विश्व की महाशक्ति बन गया है और अब तो विशेषज्ञ भी भरोसा जता रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत विनिर्माण के क्षेत्र में दुनिया का पावर हाउस बनेगा.

ये भी पढ़ें : Gujarat Election: इस नन्ही बच्ची ने अपनी कविता से पीएम मोदी को बनाया अपना फैन, देखें VIDEO

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ की भी शुरुआत की. इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी.  पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे इस प्रशिक्षण से जरुर जुड़ें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read