Bharat Express

Gujarat Elections: गुजरात में थमा प्रचार का शोर, आखिरी दिन दिग्गजों ने भरी हुंकार, दूसरे चरण में 93 सीटों पर घमासान

Gujarat Election: गुजरात के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को 5 बजे थम गया है. राज्य की कुल 182 सीट में से 93 सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में कुल 833 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला.

Election

सांकेतिक तस्वीर

Gujarat Election 2022: गुजरात के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को 5 बजे थम गया है. दूसरे चरण के मतदान के आख‍िरी द‍िन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए खूब कोशिश की. चुनाव के लिए दूसर चरण का मतदान 5 दिसंबर को किया जाएगा. राज्य की कुल 182 सीट में से 93 सीट पर वोट डाले जाएंगे. जबकि 89 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है. जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात शामिल है, पहले चरण में तकरीबन 60 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. चुनाव प्रचार की आखिरी दिन बीजेपी ने अपने सभी बड़े स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है.

दूसरे चरण में 93 सीटों पर प्रदेश के कुल 2 करोड़ 51 लाख मतदाता 833 उम्मीदवारों के लिए वोट करेंगे. इसमें 69 महिलाएं प्रत्याशी है. वहीं 285 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. बीजेपी और ‘आप’ सभी 93 सीटों पर लड़ रही हैं. लेकिन कांग्रेस ने 3 सीट सहयोगी एनसीपी (NCP) को दी हैं.

बीजेपी ने बड़े नेताओं को मैदाम ने उतारा

दूसरे चरण के मतदान से पहले आखिरी चुनाव प्रचार (BJP Campaign)में बीजेपी (BJP) के करीब 50 बड़े नेता रोडशो और रैलियां कीं. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. बीजेपी ने अहमदाबाद, बनासकांटा, आणंद आदि इलाकों में काफी जोर-शोर से प्रचार किया है. मोदी के कार्यक्रमों में उमड़ी भारी भीड़ को बीजेपी नेता अपनी आगामी जीत का सबूत बता रहे हैं. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और वो सत्ता 27 साल से काबिज है. बीजेपी अगर इस चुनाव को जीतती है तो वो लगतार तीन दसक में प्रदेश में सत्ता में रहेगी.

ये भी पढ़ें- Raju Thehat: शराब के धंधे से एंट्री, देखते ही देखते बन गया गैंगस्टर… जानें राजू ठेहट की क्राइम कुंडली

कांग्रेस और आप ने भी की तैयारी

बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आप ने आखिरी प्रचार में जमकर जनता को लुभाने की कोशिश की. कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में हैं. उन्होने कल आदिवासी जिले अरावली सहित कई जगहों पर रैली की थी. जिसमें अच्छी खासी भीड़ देखकर कांग्रेस के लोग काफी उत्साहित थे. कांग्रेस की तरफ से आज जगदीश ठाकोर, शक्ति सिंह गोहिल जैसे नेताओं ने भी प्रचार क‍िया. वहीं आप तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और कुछ नेताओं ने प्रचार किया.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read