Bharat Express

“अग्निवीर योजना लाने वाले को मिले फांसी, रिटायर होने के बाद उनकी शादी होना मुश्किल,” बोले- बिहार के मंत्री सुरेंद्र यादव

Bihar: बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा है कि रिटायर होने के बाद जो वड़की वाला उनका रिटायर का बात सुनेगा वो सुनते ही भाग जाएगा.

Surendra Prasad yadav

बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव

Bihar: बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव एक बार फिर से अपने बयान के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने भारतीय सेना में अग्निवीरों को लेकर अपना विवादित बयान दिया है. उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत नौकरी पाए युवाओं के भविष्य को लेकर भी कई बातें कही हैं. सेना को लेकर तो उन्होंने यहां तक कह दिया की ठीक आज से साढ़े आठ साल बाद देश का नाम आएगा….कि फौज में.

अग्निवीरों का ट्रेनिंग नहीं हो पाएगी पूरी

सुरेंद्र यादव ने अपने बयान में कहा है कि, “साढ़े 8 साल बाद जितना पुराना-पुराना सेना है, वो सब रिटायर कर जाएगा, ये जो साढ़े चार साल का अग्निपथ वाले अग्निवीर वाले लोग जो बहाल हो गए हैं इनका तो ट्रेनिंगवे पूरा नहीं होगा.”

अग्निवीरों की शादी में होगी दिक्कत

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि रिटायर होने के बाद उनकी (अग्निवीरों) शादी-विवाह में भी दिक्कत होगी. उन्होंने कहा है कि रिटायर होने के बाद जो उनका रिटायर का बात सुनेगा वो सुनते ही भाग जाएगा. यहां तक की अगर वो गाड़ी से आएगा तो गाड़ी छोड़कर ही भाग जाएगा.

प्रधानमंत्री से पूछा सवाल

इसके अलावा सुरेंद्र यादव ने PM मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि, “हम प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि साढ़े चार साल के बाद उन वीरों के लिए क्या व्यवस्था हो रहा है.”

इसे भी पढ़ें: Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाने पर UP Police ने थमाया था नेहा सिंह राठौर को नोटिस, अब पति से मांगा गया ‘इस्तीफा’

अग्निवीर योजना को लाने वाले को मिले फांसी

यहां तक कि भारतीय सेना को मजबूत बताते हुए उनका यह भी कहना था कि, “हमारा जो सेना है पूरे विश्व की सेना इससे लड़ने के लिए तैयार नहीं है. यह इतनी मजबूत है. लेकिन जब साढ़े चार साल में नौकरी दीजिएगा तो कौन सी सेना बहाल होगी. सौ में सौ फीसदी अग्निवीर योजना गलत, जो इस प्रस्ताव को लाया उसे फांसी पर चढ़ावो. उससे कम की सजा नहीं होना चाहिए.”

बता दें कि भारतीय सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read