Bharat Express

टीएमसी ने जारी की 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कृष्णानगर सीट से लड़ेंगी महुआ मोइत्रा; देखें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने 42 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है. बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान होंगे.

Lok Sabha Chunav 2024

TMC का लोकसभा चुनाव को लेकर लिस्ट जारी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया है. तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है. बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान होंगे. जबकि, आसनसोल से TMC की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा होंगे. कृष्णा नगर से त्रिणमूल कांग्रेस की लोकसभा सीट की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा होंगी. बर्धमान-दुर्गापुर से टीएमसी की लोकसभा सीट के उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद होंगे.

कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान

जंगीपुर- खलीलुर्रहमान

बरहामपुर- युसूफ पठान

मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी

बोंगांव- विश्वजीत दास

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया

अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक

जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय

दार्जिलिंग- गोपाल लामा

रायगंज- कृष्णा कल्याणी

बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी

दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय

बारासात- काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग (एससी)- मिताली बाग

तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य

कंठी- उत्तम बारिक

घाटल- दीपक अधिकारी (देव)

झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन

मेदिनीपुर- जून मालिया

पुरुलिया- शांतिराम महतो

बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल

बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार

बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल

बीरभूम- शताब्दी रॉयट

बशीरहाट- नूरुल इस्लाम

जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल

मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर

डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

जादवपुर- सायोनी घोष

कोलकाता दक्षिण- माला रॉय

कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय

हावड़ा- प्रसून बनर्जी

उलूबेरिया- सजदा अहमद

सेरामपुर- कल्याण बनर्जी

हुगली- रचना बनर्जी

यह भी पढ़ें: “सिर्फ बीजेपी से ही नहीं, लेफ्ट और अधीर रंजन की कांग्रेस से लड़ाई”, अभिषेक बनर्जी का ब्रिगेड मैदान से चुनावी शंखनाद

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में भगदड़! लालचंद कटारिया और 5 पूर्व MLA समेत 32 नेता बीजेपी में शामिल, जनता सेना का हुआ विलय

Bharat Express Live

Also Read