Bharat Express

TMC Satyen Chaudhary: टीएमसी नेता सत्येन चौधरी की दिन दहाड़े हत्या, हमलावरों ने सरेआम घेरकर मारी गोली

TMC Satyen Chaudhary: टीएमसी महासचिव सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे.

TMC Leader Death

तृणमूल कांग्रेस (फाइल फोटो)

TMC Satyen Chaudhary: पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक टीएमसी नेता की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता सत्येन चौधरी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी. वह मुर्शिदाबाद में पार्टी के महासचिव थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय टीएमसी नेताओं (TMC Leaders) के मुताबिक मोटरसाइकलों पर सवार होकर कुछ लोग आए थे और उन्हें बेहद पास से चौधरी पर गोली चलाई.

इस मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि पहले चौधरी की करीबी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से भी थी. हालांकि बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए, हाल में एक बार फिर उनकी दूरी सत्ताधारी दल से बढ़ने लगी थी. जानकारी के मुताबिक सत्येन बहरामपुर के भाकुरी चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ बैठे थे. तभी कुछ बाइकसवार लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. जब तक लोग दौड़ते तब तक बदमाश रफूचक्कर हो गए.

यह भी पढ़ें-Ram Mandir: “बीजेपी के लोग घर-घर की घी पहुंचाएं ताकि… “, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दीपक जलाने के संदेश पर डिंपल यादव ने कसा तंज

अस्पताल में जाने पर भी नहीं बची जान

जानकारी के मुताबिक खून से लथपथ सत्येन को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सत्येन वामपंथी सरकार के समय में कई बार जेल भी जा चुके थे. कांग्रेस में भी सत्येन चौधरी के प्रभावी नेता के तौर पर गिना जाता था. टीएमसी में आने के बाद भी उन्हें जिला महासचिव का पद दिया गया था. हालांकि कुछ समय से वह राजनीति से ज्यादा अपने कारोबार में ऐक्टिव थे. वह राजनीति से धीरे-धीरे दूरी बना रहे थे.

यह भी पढ़ें-UP News: मुंशीगंज की रक्तरंजित भूमि को अब तक इंसाफ न मिल पाने का कारण है नेहरू गांधी परिवार- अजय अग्रवाल

किस पर लगे हत्या के आरोप

पिछले विधानसभा चुनाव में भी वह ज्यादा सक्रिय नहीं रहे. कुछ लोगों का कहना है कि सत्येन की हत्या करने में कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों का हाथ है. वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना है कि सत्येन की हत्या उनके अपने लोगों ने ही की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read