जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा
Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से हाहाकार मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 5 बजे जमशेदपुर परिसदन गोल चक्कर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया
हादसे के बारे में बिष्टुपुर थाना पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग आरआईटी थाना इलाके के बाबा कुटी आश्रम के पास के रहने वाले थे. ये लोग इंडिगो कार से जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार पहले डिवाइडर से टकराने के बाद खंभे में भिड़ गई. गैस कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.