Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके इतने तेज थे कि लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आये. जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान था.
भूकंप के झटकों के बाद अफरातफरी का माहौल था और लोग डरकर घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के अलावा राजस्थान के जयपुर में भी झटके महसूस किए गए. वहीं देहरादून में और यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लखनऊ में लोगों का कहना था कि 7 से 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक गेस्ट हाउस के मालिक का कहना था कि भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए और सभी श्रद्धालु बाहर आ गए. वे काफी घबराए हुए लग रहे थे. मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से यहां किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आए. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर लखनऊ तक लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.
दिल्ली में इमारत के झुकने की खबर को अधिकारियों ने किया खारिज
इस बीच, दिल्ली दमकल सेवा की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना मिली है. इसके बारे में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इमारत की संरचना इसी तरह की है और कोई परेशानी की बात नहीं है. यह फेक कॉल थी और हालात काबू में हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.