Bharat Express

Rajkot Gaming Zone Fire Case: दस्तावेजों से छेड़छाड़ के आरोप में नगर निगम के दो कर्मचारी गिरफ्तार, हादसे में 27 लोगों की हुई थी मौत

जडेजा ‘टीआरपी गेमिंग जोन’ के छह मालिकों में से एक है. उनमें से पांच को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और एक की 25 मई को लगी आग में मौत हो गई थी.

Rajkot gaming zone fire accident

राजकोट में भीषण अग्निकांड का मामला.

राजकोट नगर निगम के दो कर्मचारियों को एक गेमिंग जोन में पिछले माह लगी आग की घटना के बाद उससे संबंधित दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आग की इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही राजकोट शहर में टीआरपी गेमिंग जोन में 25 मई को हुई घटना के सिलसिले में अब तक छह सरकारी कर्मचारियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

नगर निगम के कर्मचारी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (अपराध) पार्थराजसिंह गोहिल ने बताया कि शहर की अपराध शाखा ने शनिवार को राजकोट नगर निगम के सहायक नगर योजना अधिकारी राजेश मकवाना और सहायक अभियंता जयदीप चौधरी को आग की घटना के बाद आधिकारिक रजिस्टर में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप

पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा, ‘‘आग की घटना के बाद उन्होंने टीआरपी गेमिंग जोन से जुड़े सरकारी दस्तावेजों में कुछ छेड़छाड़ की. उन्होंने जाली दस्तावेज भी बनाए. टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने के मामले में अब तक हम छह सरकारी कर्मचारियों और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. इससे पहले जिन चार सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था उनमें राजकोट के नगर योजना अधिकारी एम.डी सागथिया, सहायक नगर योजना अधिकारी मुकेश मकवाना और गौतम जोशी तथा कलावड रोड दमकल केंद्र के पूर्व अधिकारी रोहित विगोरा शामिल हैं. पिछले बृहस्पतिवार को गेमिंग जोन के सह-मालिक अशोक सिंह जडेजा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

छह में से 5 मालिक गिरफ्तार

जडेजा ‘टीआरपी गेमिंग जोन’ के छह मालिकों में से एक है. उनमें से पांच को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और एक की 25 मई को लगी आग में मौत हो गई थी. इस मामले में गेमिंग जोन के एक प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि सह-मालिकों में से एक प्रकाश हिरेन की आग में झुलसकर मौत हो गई थी क्योंकि जब गेमिंग जोन में आग लगी तब वह अंदर ही मौजूद था.

यह भी पढ़ें- ईवीएम हैकिंग पर एलन मस्क के बयान से हिंदुस्तान में सियासी घमासान, अखिलेश बोले- टेक्नोलॉजी को बंद कर देना चाहिए अगर…

राजकोट की घटना के बाद, राज्य भर में कई गेमिंग जोन और अन्य मनोरंजन केंद्रों को सील कर दिया गया तथा बिना किसी अनुमति के ऐसी सुविधाएं संचालित करने के लिए उनके मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read