Bharat Express

Train Accident: पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में भीषण रेल हादसा हो गया. दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. जिसके बाद मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.

आपस में टकराईं दो मालगाड़ी

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में भीषण रेल हादसा हो गया. दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. जिसके बाद मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा रविवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ. हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के आलाधिकारी भी पहुंच गए. बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी.

ट्रेनों के टकराने से आद्रा मंडल में ट्रेन रूट बाधित

हादसे की जांच के लिए अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं ट्रेनों के टकराने से आद्रा मंडल में ट्रेन रूट बाधित हो गया है. तमाम ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. रेलवे लाइन से मलबे को हटाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रभावित ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. ये रेलवे मंडल पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान जिले को रेलवे की सेवाएं देता है.

यह भी पढ़ें- जानें, कौन है येवगेनी प्रिगोझिन, जिसने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को दी सीधी चुनौती ? तख्तापलट का किया ऐलान

बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई थी

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. हादसे के बाद शुरू हुई जांच में कहा गया था कि इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ की गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. अब बांकुड़ा में हुए दोबारा ट्रेन हादसे ने रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, कि आखिर शइतनी लापरवाही क्यों दिखाई जा रही है. अगर मालगाड़ी की जगह एक्सप्रेस या फिर दूसरी कोई ट्रेन होती तो ना जाने कितनी जानें जा सकती थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read