Bharat Express

Lucknow: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत पर शिवपाल ने जताया दुख, बोले-हज हाउस के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था बहुत अव्यवस्थित, की मुआवजे की मांग

इंस्पेक्टर ने बताया कि आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ हो. फिलहाल हादसे के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. 

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज यात्रा पर जाने के लिए अपने परिजनों को छोड़ने आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ट्रेलर चालक ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को रौंद दिया है, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है. इस पर दुख व्यक्त करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है और कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हज हाउस के आस-पास ट्रैफ़िक व्यवस्था बहुत ही अव्यवस्थित है, प्रशासन संज्ञान ले व त्वरित समाधान करे. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग भी सरकार से की है.

ये भी पढ़ें- G-20 Summit: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, रात्रि भोज के दौरान मेहमानों का करेंगे सम्मान

झपकी लगने से हुई घटना

लखनऊ -कानपुर रोड पर हज हाउस के सामने रविवार तड़के झपकी आने पर ट्रेलर चालक ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान आजमगढ़ के रहने वाले मो. आसिफ और मो. फिरोज के रूप में हुई है. आसिफ, हज यात्रा के लिए जा रहे अपने पिता जहरुल को हज हाउस छोड़ने आए थे. वहीं फिरोज अपनी मां और भाई को छोड़ने के लिए आए थे. घटना के बाद चालक फरार हो गया है.

परिवारीजन पार कर चुके थे सड़क, इसलिए बच गए

इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि आसिफ और फिरोज दोनों मूल रूप से आजमगढ़ के मुबारकपुर मोहल्ला पूरा रानी के रहने वाले हैं. आसिफ हज यात्रा पर जा रहे पिता जहरुल और फिरोज अपनी मां और भाई को छोड़ने आए थे. दोनों अगल-अलग कार से थे. दोनों ने हज हाउस के सामने दूसरी पट्टी पर कार रोकी थी. इसके बाद सभी लोग सड़क पार कर रहे थे. चूंकि आसिफ और फिरोज कार चलाकर आए थे तो दोनों सड़क पार करने में पीछे रह गए थे और इनके परिजन पहले ही सड़क पार कर चुके थे. इसी बीच कानपुर रोड की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर चालक ने दोनों को कुचल दिया और मौके से भाग निकला, लेकिन इस दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ हो. फिलहाल हादसे के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read