वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
Prayagraj. शुक्रवार शाम बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की हत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा दिया है. इसमें एक शूटर का हुलिया माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के जैसा दिख रहा है, जबकि अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं सभी शूटर 20-23 वर्ष के दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले में अस्पताल पहुंची उमेश पाल की मां ने खुला आरोप लगाते हुए कहा है कि,”अतीकवा मरवाए दिहिस…पुलिसवालेन बिक गए.”
यह घटना यूपी के प्रयागराज के सुलेमसराय के जयंतीपुर में जीटी रोड पर हुई. सरेशाम हुए इस हत्याकांड में जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, उसमें शूटरों का अंदाज बेखौफ दिखाई दे रहा है. वे फिल्मी स्टाइल फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करते दिखे एक शूटर का हुलिया अतीक अहमद के बेटे अली जैसा देख पुलिस अधिकारी भी चौंक गए. हालांकि अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. फुटेज देखकर पुलिस अधिकारियों दावा है कि फायरिंग में ज्यादातर पिस्टल का इस्तेमाल हुआ. कोई स्वाचालित हथियार नहीं इस्तेमाल किया गया.
योगी जी ने अतीक अहमद के परिवार को बसपा में शामिल करवा दिया और मृतक उमेश पाल खुद भाजपा का नेता था
ये योगी जी अपराध और अतीक पर कैसे नकेल कस रहे ये तो योगी जी ही जानें
आज दिन दहाड़े राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह और भाजपा नेता उमेश पाल और उसके गनर को गोली मार दी गई
1/3 pic.twitter.com/PazoWvKFXw— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 24, 2023
शूटरों के बेखौफ होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि जीटी रोड जैसी जगह पर जहां अक्सर जाम लगता है वहां गोलियां बरसाने के साथ ही उमेश की कार पर बम भी फेंका जाता है, जिससे चौतरफा धुआं फैल गया था और फिर अफरातफरी मच गई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शूटरों में एक कैप लगाए है जो उमेश पर हमले के बाद अचानक पीछे से आता है और फिर फायरिंग करते हुए गली की तरफ जाता है. इसके बाद दो और शूटर फुटेज में आते दिखते हैं.
पढ़ें इसे भी-MP News: “डबल इंजन की सरकार गरीबों का जीवन सुखी बना रही, मोदी सरकार ने जनजातीय बजट बढ़ाकर किया 90 हजार करोड़”- अमित शाह
इनमें एक शूटर टी शर्ट और जींस पहने है. वह पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है. वह गली में भागे उमेश और सिपाही राघवेंद्र पर फायरिंग करता दिख रहा है, जबकि एक अपराधी झोले से बम निकालकर फेंकता दिख रहा है.
फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक बदमाश उमेश के घर की तरफ गली और कार के अलावा सड़क पर भी लगातार बम फेंक रहा है ताकि कोई उधर आने की हिम्मत न कर सके. फुटेज में सड़क पर तीन-चार पर बम धमाके से धुआं उठता दिखा है. करीब दो मिनट तक फायरिंग और बमबाजी के बाद शूटर अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर भागते दिखे हैं.
शूटरों में एक का हुलिया अतीक के बेटे अली से मिल रहा है जो रंगदारी और धमकी के मुकदमे में अदालत में सरेंडर करने के बाद से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. डीसीपी नगर दीपक का कहना है कि प्रयागराज के साथ ही कौशांबी और प्रतापगढ़ के भी शूटरों की टोह ली जा रही है. अतीक गैंग के भी गुर्गे पकड़े जा रहे हैं. मुख्तार अंसारी गैंग के भी गुर्गों से कनेक्शन देखा जा रहा है. इधर, मुख्तार के गुर्गे प्रयागराज में टिकते रहे हैं
UP | Umesh Pal, prime witness in several cases, was shot dead while his two police gunners were critically injured in a shootout in Prayagraj’s Sulem Saray area yesterday. Several rounds fired & hurled bombs at Umesh & gunners: Ramit Sharma, Prayagraj CP
(Screengrabs of CCTV) pic.twitter.com/hOTaauqGVk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
अस्पताल में बिलख-बिलख कर रोई मां, बहन और पत्नी
घायल होने के बाद उमेश पाल को एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उमेश पाल की पत्नी जया, बहन गुड़िया और मां शांति पाल रोती-बिलखती रहीं और अतीक के साथ ही पुलिस को भी कोस रही थीं.
मां शांति पाल ने रोते हुए कहा, अतीकवा मरवाए दिहिस हमरे बेटा का, पुलिसवालेन भी बिक गए नहीं तो बचाय लेते. उमेश की बहन गुड़िया तो इस कदर आक्रोशित थीं कि बार-बार चीखते हुए कह रही थी, कि अतीक के खिलाफ लगातार उमेश लड़ते रहे कोर्ट कचहरी में लेकिन पुलिस उनकी जान नहीं बचा सकी. उमेश पाल का भतीजा अस्पताल में रोता-चीखता रहा और कहता रहा कि उमेश चाचा के बिना जिंदगी कैसे जी पाएंगे.
The seriously injured persons were initially taken to SRN hospital for treatment. Umesh succumbed to his injuries during treatment. We are searching CCTV footage of the area. The investigation is underway: Ramit Sharma, Prayagraj CP pic.twitter.com/RvRcIviiLm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद अस्पताल में धूमनगंज के सुलेमसराय, जयंतीपुर, नीवा, मुंडेरा, प्रीतम नगर, झलवा, राजरूपपुर, चौफटका, राजापुर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही जमावड़ा लगाए हैं.
शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा होने के कारण लगातार भीड़ बढ़ती गई. ऐसे में पूरे जिले से पुलिस फोर्स बुलाकर अस्पताल परिसर से लेकर सुलेमसराय में घर तक तैनात कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.