Amit Shah
Amit Shah On Nitish Kumar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है. 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए. इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल फूल की सरकार बनानी है, भाजपा सरकार बनानी है, क्योंकि आपने जब जब आशीर्वाद दिया एक पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश के साथ द्रोह किया.”
#WATCH बिहार:मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “INDI गठबंधन का एक ही एजेंडा है, नरेंद्र मोदी का विरोध करना। इन्हें जब सत्ता मिली तब 12 लाख करोड़ के घोटाले किए थे… भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज चार्जशीटेड लोगों के साथ सत्ता का… pic.twitter.com/3nGWa6mkJp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
“INDIA गठबंधन का एक ही एजेंडा, नरेंद्र मोदी का विरोध करना”
उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन का एक ही एजेंडा है, नरेंद्र मोदी का विरोध करना. इन्हें जब सत्ता मिली तब 12 लाख करोड़ के घोटाले किए थे, भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज चार्जशीटेड लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं. नीतीश जी शर्म करो लालू की खिलाफत करके राजनीति की थी आज लालू की गोदी में बैठे हो.”
अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं दूसरा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. नीतीश कुमार जी लालू जी और इंडी गठबंधन में फंस चुके हैं, बाहर तो निकलना चाहते हैं. लेकिन, निकल नहीं पा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे. इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी. लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई. शाह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़ें में हेरफेर किया गया. यादवों की संख्या बढ़ा दी गई. मुजफ्फरपुर में शाह के इस बयान के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: India Canada Relation: निज्जर हत्याकांड में भारत पर आरोप लगाने की साजिश का पर्दाफाश, खुलासे के बाद मचा हड़कंप
तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
तेजस्वी ने कहा, “हमने अमित शाह का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है कि जाति-जनगणना में यादव, मुसलमान लोगों की जनसंख्या बढ़ाई गई है और बाकी लोगों की कम की गई है. हम यही कहना चाहते हैं कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें.”
-भारत एक्सप्रेस