केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर
Written By: Devnath
Kaushal Kishore: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की एक अपील बेहद भावुक कर देने वाली है. नए साल से ठीक एक दिन पहले मंत्री ने जो कहा है उसे नज़र अंदाज़ करना किसी के लिए भी आसान नहीं है. केंद्रीय मंत्री की यह अपील बेहद भावुक कर देने वाली और प्रेरित करने वाली है. आपको पूरी खबर बताने से पहले आइये आपको बताते हैं कि भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की अपील क्या है. ‘मैंने एक गलती करके अपने नशा करने वाले लड़के की शादी कर दी जिसकी वजह से आज मेरी बहू विधवा हो गई. अब और कोई लड़की बिधवा न हो इसलिए अपनी लड़कियों की शादी किसी भी नशा करने वाले व्यक्ति से न करें, चाहे वह कितने बड़े पद पर, पोस्ट पर हो और चाहे कितना ही वह अमीर हो.’
नए साल की पूर्व संध्या पर जब इस संदेश को ट्वीट करके सांसद ने अपना दर्द ज़ाहिर किया तो लोग भावुक हो गए. भारत जैसे देश में जहां नशे की लत युवाओं को बर्बाद कर रही है वहीं यह इस हद तक फैलता जा रहा है कि न जाने कितने घर बर्बाद हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने दो साल पहले जब नशे के चलते अपने बेटे को खो दिया था तब उनको लगा था कि नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश में तभी से नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने 2022 के आख़िरी दिन नशा मुक्ति रैली निकाली जिसमें बहुत सारे लोगों ने प्रतिभाग किया. लखनऊ के परिवर्तन चौक से हज़रतगंज जीपीओ तक की रैली में केंद्रीय मंत्री ने लोगों को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया और उस दर्द को भी साझा किया जिसकी टीस उन्हें सालती रहती है. अपनी रैली के संपन्न होने के बाद ही उन्होंने भावुक ट्वीट किया जिसको लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मंत्री के इस अपील को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग अलग-अलग तरह से अपनी बात रख रहे हैं. कौशल किशोर ने यह भी कहा कि अगर नशा न करने वाले किसी ग़रीब लड़के से शादी करेंगे तो निश्चित तौर पर लड़कियां सुरक्षित तो रहेंगी और अमन चैन से गुज़र बसर तो करेंगी. जो लोग नशा करते हैं वे लोग घर में आकर मारपीट और गाली गलौज करते हैं जिसकी वजह से परिवार पीड़ित रहता है और इसकी सबसे ज़्यादा पीड़ा घर की महिलाओं और बच्चों को झेलनी पड़ती है.
मैंने एक गलती करके अपने नशा करने वाले लड़के की शादी कर दी जिसकी वजह से आज मेरी बहू विधवा हो गई अब कोई और लड़की विधवा ना हो इसलिए अपनी लड़कियों की शादी किसी भी नशा करने वाले व्यक्ति से न करें चाहे वह कितने बड़े पद, पोस्ट पर हो और चाहे कितना ही वह अमीर हो।
— Kaushal Kishore ( मोदी का परिवार ) (@mp_kaushal) December 31, 2022
ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने नए साल पर दी मजदूरों को कई सौगातें
केंद्रीय मंत्री अपील करते हैं ‘ इससे बचने के लिए सभी से प्रार्थना है कि अपनी लड़कियों को शादी नशा न करने वाले लड़कों से ही करें. और नशा करने वाले लड़कों से शादी से इंकार कर दें. लड़कियां ऐसे लड़कों से कभी शादी न करें जो नशा करते हैं.
नशे की लत ने ले ली बेटे की बलि
अक्तूबर 2022 में नशे की भारी लत के चलते कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर अपनी जान गंवा बैठे थे. हालांकि मौत से पहले आकाश किशोर को कई बार नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया, लेकिन वे नशा नहीं छोड़ पाए जिसके चलते नशा ने उन्हें छीन लिया. मौत से 6 माह पहले ही उनकी शादी करा दी गई थी लेकिन फिर भी इस बुरी लत से बाहर नहीं निकल सके. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने नशा मुक्ति के ख़िलाफ़ अभियान चलाना शुरू किया.