Bharat Express

आगरा में दो ISI एजेंट गिरफ्तार, गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप

UP ATS ने आगरा में दो ISI एजेंटों को गिरफ्तार किया. इनमें एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी था, जो पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज भेज रहा था.

Handcuffs

उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन रविंद्र कुमार है. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था और फैक्ट्री से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था.

ISI की महिला एजेंट ने ‘नेहा शर्मा’ नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया था. उसने रविंद्र से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया. बातचीत के दौरान महिला ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट बताया. पैसों के लालच में आकर रविंद्र ने उसे फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, गगनयान प्रोजेक्ट, ड्रोन से जुड़ी जानकारियां और अन्य गोपनीय दस्तावेज भेजे.

मोबाइल से मिले अहम दस्तावेज

ATS को रविंद्र के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं. बरामद दस्तावेजों में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों, 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों और लॉजिस्टिक ड्रोन ट्रायल से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं. उसने व्हाट्सएप के जरिए भी कई संवेदनशील जानकारियां साझा की थीं.

जांच में सामने आया है कि रविंद्र ने गोरखा राइफल्स, ड्रोन परीक्षण, गगनयान प्रोजेक्ट और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें पाकिस्तानी एजेंट को भेजी थीं. इसके अलावा, फैक्ट्री की स्क्रीनिंग कमेटी के गोपनीय लेटर और पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट जैसी जानकारियां भी लीक की गईं.


ये भी पढ़ें- Gujarat: राजकोट में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग अंदर फंसे, रेस्क्यू जारी


ATS को रविंद्र के मोबाइल से कई व्हाट्सएप चैट भी मिली हैं. एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read