आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी
UP By-Election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. लेकिन वोटिंग से महज कुछ दिन पहले ही आरएलडी और बीएसपी के कई नेताओं ने अपना पाला बदल लिया है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले कई बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को झटका लगा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में इन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रविवार को मेरठ पहुंचे. जहां उनकी मौजूदगी में आरएलडी और बीएसपी के कई नेताओं ने भाजपा का दामना थामा है. आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के संजय जाटव सहित पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा बीएसपी के कई क्षेत्रीय नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.
मौसम बड़ा सुहाना है- भूपेंद्र
वहीं, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस बार मौसम बड़ा सुहाना है. साथ ही आजम खान के चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए आरोप के जवाब में कहा कि हार सुनिश्चित देखकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सिंह का वोट निरस्त कराने के सवाल पर कहा कि उनके ऊपर चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराध नहीं हैं. जिस आरोप में उनकी सदस्यता गई है उस पर चर्चा होनी चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में मेरठ के आरएलडी जिला अध्यक्ष यशवीर सिंह हैं. यशवीर बीते कई सालों से मेरठ मंडल अध्यक्ष और मेरठ कमिश्नरी के दायित्वल पर रहे हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष आरएलडी मेरठ और सहारनपुर मंडल के दायित्व पर रहे हैं. मौजूदा वक्त में रालोद और यूपी के संगठन मंत्री के दायित्व पर है.
वहीं, इसके अलावा गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से आरएलडी नेता और पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए हैं. जबकि आरएलडी के कई सालों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव रहे भोपाल सिंह गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था.
बता दें कि खतौली सीट आरएलडी और सपा के गठबंधन में आरएलडी के खाते में गई है, और मदन भैया को जयंत चौधरी ने प्रत्याशी बनाया है.
-भारत एक्सप्रेस