Bharat Express

UP Bypolls 2024 Date: यूपी में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें कब पड़ेंगे किन-किन सीटों पर वोट

यूपी में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा सीट खाली है. इनमें तीन सीट बीजेपी के खाते में थी. वहीं केवल एक सीट सपा के खाते में थी.

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

UP Bypolls 2024 Date: लोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में उपचुनाव भी कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित करने के साथ ही विधानसभा की चार खाली सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी तारीखें घोषित कर दी हैं. बता दें कि तीन सीटों में विधायक की मौत हो गई थी. तो वहीं एक सीट पर विधायक जेल में 25 साल की सजा काट रहे है. काफी वक्त से खाली चल रही इन सीटों पर उपचुनाव लोकसभा के साथ होंगे.

इन तारीखों पर पड़ेंगे वोट

यूपी में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा सीट खाली है. इनमें तीन सीट बीजेपी के खाते में थी. वहीं केवल एक सीट सपा के खाते में थी. अब देखना ये है कि बीजेपी और सपा इन चारो सीटों पर किसको उपचुनाव के लिए किसको उम्मीदवार घोषित करेगी.

ददरौली सीट के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 25 अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 29 मार्च को नाम वापस होंगे. ददरौली में 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे. इन सभी चारों सीटों पर वोटों की गिनती छह जून को होगी.

वहीं लखनऊ पूर्व सीट पर 26 मार्च से लेकर तीन मई तक नामांकन होगा और चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और छह मई को नाम वापस लिए जाएंगे. यहां पर 20 मई को पांचवें चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे.

तो वहीं गैसड़ी विधानसभा सीट पर छठवें चरण के दौरान 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन होगा. फिर सात मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और फिर नौ मई को नाम वापस लिया जाएंगे. इसके बाद यहां पर 25 मई को वोटिंग होगी.

तो वहीं दुद्धी विधानसभा सीट पर सातवें चरण में चुनाव होगा. यहां सात मई से 14 मई तक नामांकन होगा. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 मई को नाम वापस लिया जाएगा और फिर एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election Date 2024 Live: तारीखों की घोषणा से पहले चढ़ने लगा चुनावी रंग, पार्टियां दे रहीं अपनी गारंटी, EC ऑफिस पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त

लखनऊ पूर्वी विधानसभा

बता दें कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल ने फतह हासिल की थी. इस चुनाव में उन्होंने सपा केअनुराग भदौरिया को 68731 वोटों के अंतर से हराया था. उनके निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही है.

दुद्धी विधानसभा

दुद्धी विधानसभा सीट पर 2022 में विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें रामदुलार गोंड ने चुनाव जीत कर समाजवादी पार्टी के विजय सिंह गौड़ को 6297 वोटों से हराया था. फिलहाल रेप मामले में उनको कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है और वह जेल मे हैं. इस वजह से ये सीट खाली चल रही है.

ददरौली विधानसभा

इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने चुनाव जीता था और सपा के राजेश कुमार वर्मा को 9701 वोटों के अंतर से मात दी थी. राजेश कुमार के निधन के कारण ये सीट भी खाली चल रही है.

गैसड़ी विधानसभा सीट

इस सीट पर भी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप यादव ने जीत हालिस की थी. उन्होंने बीजेपी के भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 5837 वोटों के अंतर से हराया था. इसी साल यानी 26 जनवरी 2024 को शिव प्रताप यादव का निधन हो गया था और तभी से ये सीट भी खाली चल रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read