आग को बुझाते पुलिसकर्मी
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक से आग लग जाने से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई और फैरन घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने से चार किलो मीटर तक लम्बा जाम लखनऊ से आगरा की तरफ जाने वाली लेन पर लग गया, जिसे पुलिस ने जाकर खुलवाया और लोगों को राहत मिली.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के करीब साढ़े छह बजे इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 126 पर गुवाहाटी से जयपुर जा रहे दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर धूं-धूं कर जलने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई.
ट्रक में भीषण आग लगने के कारण हाइवे पर भी अफर-तफरी मच गई. आनन-फानन में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तबारक हुसैन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. फायर कर्मी और दमकर की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का सही कारण सामने नहीं आ सका है. हालांकि दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर जल्द आग पर काबू पा लिया था.
हमे सूचना मिली कि एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था। ट्रक में दवाईयां भरी हुई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: सत्यपाल सिंह, ASP ग्रामीण, इटावा pic.twitter.com/EZxfiR3IKU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2023
ये भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में भीड़ पर चढ़ा ट्रक, छह की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
घटना को लेकर क्या बोले एसपी ग्रामीण
घटना के सम्बंध में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी कि, यह दवाइयों से भरा हुआ ट्रक था, जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था, किन्हीं कारणों से इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रक ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं. जाम खुलवा दिया गया. यातायात सुचारु रूप से शुरू हो गया है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.