Bharat Express

Uttar Pradesh: चूहे की ‘हत्या’ के आरोप में युवक के खिलाफ FIR दर्ज, नाले में डुबोकर मारने का आरोप, पोस्टमार्टम भी हो चुका

Uttar Pradesh: बदायूं में चूहे की मौत के आरोप में एक शख्स के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके साथ ही चूहे के शव का पोस्टमार्टम भी किया जा चुका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अगले 3 से 4 घंटे दिनों में आएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Badaun news

चूहे की हत्या के आरोप में मामला दर्ज

Badaun: उत्तरप्रदेश के बदायूं से एक अनोखा ही मामला सामने आया है जहां एक चूहे की मौत के आरोप में एक शख्स के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके साथ ही चूहे के शव का पोस्टमार्टम भी किया जा चुका है. इस मामले में शख्स पर चूहे की बेहरमी से हत्या करने का आरोप है. पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने 24 नवंबर के दिन पुलिस थाने में इस घटना को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर में पशु प्रेमी ने बताया कि जिस शख्स ने चूहे की हत्या की थी उसका नाम मनोज है उसने चूहे को मौत के घाट उतारने के लिए उसकी पूंछ को पत्थर से बांधकर बहते हुए नाले में छोड़ दिया था.

पशु प्रेमी ने बताया कि जब उसने मनोज नाम के शख्स को रोकने की कोशिश की तो वो लड़ने को उतारू हो गया. चूहे को मारने वाला कहने लगा कि मैं ऐसा ही करूंगा.

चूहे का हुआ पोस्टमार्टम, मामला दर्ज

चूहे की हत्या के बाद पशु प्रेमी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की थी. जिसके बाद पुलिस ने 25 नवंबर को चूहे का पोस्टमार्टम बरेली के अस्पताल मे कराया था. हालांकि अभी तक चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई नहीं है. सदर कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता की अधिनियम के तहत 429,11(1) (1) मामला दर्ज किया है.

रिपोर्ट आने के बाद तीन अलग-अलग जगह की रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया है कि चूहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट 3 से 4 दिनों आ जाएगी. फिर पुलिस भी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़े- Shivpal Yadav: अखिलेश के साथ आए शिवपाल को योगी सरकार ने दिया झटका, घटाई सुरक्षा, अब Z की जगह मिलेगी Y कैटेगरी सिक्योरिटी

चूहे पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में फेंका

पशु प्रेमी विकेंद शर्मा ने बताया कि जब वो पनवाड़ी मोहल्ले से गुजर रहा था तो उनसे मोहल्लेवासी मनोज कुमार को एक चूहे को नाले में डुबोते हुए देखा. वो बताते हैं कि मनोज से ये चूहे की मौत के उद्देश्य किया था. मनोज ने चूहे की पूछ में पत्थर से बांधकर बहते हुए नाले में छोड़ दिया था. उन्होंने उस चूहे को नाले से निकाला लेकिन थोड़ी देर बाद चूहे की मौत हो गई. इसके बाद पशु प्रेमी विकेंद शर्मा ने इसका एक वीडियो भी बना लिया.

उनका कहना था कि अगर पुलिस मामला दर्ज नहीं करते तो वो कोर्ट का सहारा लेते.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read