Bharat Express

Karauli Sarkar Baba: करौली बाबा का चौंकाने वाला दावा, “मैं रोक सकता हूं रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध, मिटा सकता हूं नेताओं की याददाश्त”

Kanpur:झाड़-फूंक से मरीजों का इलाज करने वाले कानपुर के करौली बाबा पर नोएडा के डाक्टर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. डाक्टर ने बाबा पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

Karauli Sarkar Baba: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपना करोड़ों का साम्राज्य स्थापित करने वाले स्वयंभू धर्मगुरु करौली बाबा ने एक नया दावा किया है. उसने कहा है कि अगर मैं चाहूं तो रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध रोक सकता हूं और दोनों देशों के नेताओं की यादाश्त भी मिटा सकता हूं. अर्थात उनकी यादाश्त मिटाकर युद्ध को रोक सकता हूं. बाबा का यह चौंकाने वाला बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा उस वक्त चर्चा में आए, जब नोएडा के डाक्टर सिद्धार्थ ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि बाबा झूठ बोलते हैं. वो झाड़फूंक से कोई इलाज नहीं कर सकते हैं. फिलहाल इस मामले में डाक्टर ने मामला दर्ज करा दिया है. बाबा पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 323, 504 और 325 के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को पुलिस पूछताछ व निरीक्षण के लिए संतोष सिंह के आश्रम पहुंची थी, लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका. वहीं बाबा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि डाक्टर के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. उनकी छवि खराब करने के लिए डाक्टर को लगाया गया था.

पढ़ें इसे भी- Karauli Sarkar Baba: कोयला निगम का चेयरमैन भी रहा है करौली बाबा, सफेद पोश से लेकर “टिकैत” का भी उसके सिर पर रहा है हाथ

सपा पर लगाया आरोप

बाबा ने सपा (समाजवादी पार्टी) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा सरकार के दौरान राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उन के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि बाबा पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ नजदीकी होने की बात सामने आई है. साथ ही ये बात भी सामने आई है कि बाबा इसी का फायदा उठाकर कोयला निगम का चेयरमैन बन बैठे. हालांकि बाद में मंत्री ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, लेकिन ये बाबा का ही रुतबा था कि वह किसान नेता से कोयला निगम का चेयरमैन और फिर इसके बाद आयुर्वेदिक चिकित्सक व बाबा बन बैठे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read