Bharat Express

डेवलपमेंट में बमबम करेगा ‘यूपी मॉडल’! ऐसे बनेगा वन ट्रलियन डॉलर की इकॉनमी वाला सूबा

डेवलपमेंट में बमबम करेगा 'यूपी मॉडल'! ऐसे बनेगा वन ट्रलियन डॉलर की इकॉनमी वाला सूबा

CM योगी ने एक्सप्रेसवे के बाद किया सड़कों पर फोकस

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए CM योगी ने एक्सप्रेसवे के बाद अब सड़कों पर फोकस किया  है. इसके लिए सभी मंडल मुख्यालयों को रिंग रोड और बाई पास से, सभी जिला मुख्यालयों को राजधानी लखनऊ से चार लेन मार्ग से जोड़ा जाएगा. हालांकि इससे पहले सड़कों के किनारे विकास की पूरी कार्य योजना तैयार की जाएगी, ताकि यहां स्थानीय स्तर पर उद्योग लग सकें और रोजगार सृजन हो. प्रदेश में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, देवी पाटन मंडल गोंडा, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और झांसी मंडल मुख्यालय में कुछ दूरी तक सड़कों का निर्माण हुआ है. शेष सड़कों का निर्माण कर इन्हें रिंग रोड या बाई पास से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

CM योगी ने दिये निर्देश

CM योगी ने हाल ही में हुई PWD की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहरों में बनने वाले रिंग रोड और बाई पास के निर्माण से पहले सड़कों के किनारे विकास कार्यो की पूरी रूपरेखा तैयार करें. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए भूमि अधिग्रहित की जाए और इसके लिए लैंड पूलिंग योजना का भी लाभ लोगों को दिया जाए. CM योगी का मानना है कि इन सड़कों के किनारे किसानों के लिए मंडी, टाउनशिप, बस अड्डे, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के अलावा अन्य विकास कार्य कराए जा सकते हैं. इससे शहरों का विकास होगा और सड़कें निवेश का जरिया बनेंगी.

रिंग रोड और बाईपास का निर्माण

योगी सरकार इन 11 मंडलों में रिंग रोड और बाई पास का निर्माण के साथ उसके किनारे विकास भी कराएगी. इसके लिए PWD विभाग की ओर से कंसल्टेंट का चयन किया जाएगा. कंसल्टेंट की ओर से ही शहरों की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी. रिंग रोड और बाई पास के निर्माण से इन शहरों में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

PWD ने राजधानी लखनऊ से चार लेन कनेक्टिविटी से वंचित 25 जिलों को फोर लेन से जोड़ने की भी तैयारी की है. इसमें बिजनौर, हाथरस, पीलीभीत, फरुखाबाद, औरैया, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं.

-आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read