Bharat Express

UP News: “…ऐसा लगता है यूपी में शासन-प्रशासन जिम्मेदारी से भाग रहे हैं”, डीजीपी के सेवानिवृत्त होने के मामले में योगी सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, “इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी?”

Akhilesh

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

UP News:  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव किसी न किसी बहाने से योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. ताजा हमला उन्होंने डीजीपी के सेवानिवृत्त होने के मामले में किया है और भाजपा सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि “ऐसा लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं.”

बता दें कि 30 मई को यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद क्या यूपी को नए और स्थायी डीजीपी मिल सकेंगे या एक बार फिर से अस्थाई रूप से किसी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि यूपी डीजीपी की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. डीजीपी की कुर्सी पर बैठने के लिए तीन आईपीएस अधिकारी कतार में हैं.

ये भी पढ़ें- Jaunpur: छात्रा से आपत्तिजनक बात करने के आरोपी HOD निलंबित, मुकदमा भी दर्ज, जांच के लिए कमेटी गठित

इन सभी के पास 6 महीने से अधिक का कार्यकाल भी अभी शेष है. ऐसे में ये भी चर्चा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनको इस कुर्सी की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसके पास सेवानिवृत्त को लेकर 6 महीने का वक्त कम से कम बाकी हो. ऐसे में मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. उनके रिटायरमेंट में फरवरी 2024 तक का वक्त है.

वहीं दूसरे नम्बर पर 1988 बैच के आईपीएस और डीजी को-ऑपरेटिव सेल आनन्द कुमार का नाम चल रहा है. इनका रिटायरमेंट अप्रैल 2024 में होगा. इसी के साथ 88 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का नाम है, जिनका रिटायरमेंट 2024 में होगा. बता दें कि विजय कुमार वर्तमान में डीजी सीबीसीआईडी हैं और विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर अभी प्रदेश सरकार मंथन कर रही है. तो इसी बीच अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

जानें क्या कहा अखिलेश ने

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, “उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला.” अखिलेश ने आगे लिखा है, “ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read