Bharat Express

UP News: बरेली के हिस्ट्रीशीटर ने हापुड़ के एसपी से मांगी रंगदारी, बोला- 10 लाख दो नहीं तो परिवार समेत मार देंगे

Bareilly: हापुड़ पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपित का स्वभाव सनकी किस्म का बता रही है. उस पर रंगदारी, दुष्कर्म, धमकी देने सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: यूपी में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस अधिकारी से ही अब रंगदारी मांगने लगे हैं और जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता कितनी सुरक्षित है, ये एक बड़ा सवाल है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश बरेली से सामने आया है. यहां के इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी भी दी है. हालांकि इसके बाद हापुड़ पुलिस की टीम रोहित को पकड़कर ले गई.

बताया जा रहा है कि बरेली में तैनाती के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने रोहित को जेल भिजवाया था. हापुड़ पुलिस ने जानकारी दी कि बरेली के थाना इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना द्वारा एसपी अभिषेक वर्मा के सरकारी नंबरों पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. इसी के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है. रंगदारी मांगी गई और न देने पर फर्जी फेसबुक पोस्ट से बनाकर बदनाम करने की धमकी दी गई. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है.

जाने क्या है मामला

हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हैं. 28 फरवरी को एक नंबर से कॉल कर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया थी. आरोपी ने एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने को कहा. कारण पूछने पर आरोपी ने अभद्रता शुरू कर दी. धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये रंगदारी चाहिए. ऐसा न करने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी अनुज ने एसपी को दी. तो वहीं 28 फरवरी को रोहित ने एसपी के सीयूजी नंबर पर भी कॉल की थी. कॉल एसपी के पीआरओ देवेंद्र बिष्ट ने उठाई. आरोपी ने कॉल पर एसपी को अपशब्द कहे. आरोपी ने गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाली.

ये भी पढ़ें- UP News: झपकी ने ली तीन की जान, एटा में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़कर 20 फुट नीचे गिरा ट्रक, दो का इलाज जारी

सनकी है आरोपी, दर्ज है एक दर्जन मुकदमे

इज्जतनगर थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी कि हिस्ट्रीशीटर रोहित सनकी स्वभाव का है. उस पर रंगदारी, दुष्कर्म, धमकी देने तथा आईटी एक्ट के दर्जन भर मुकदमे बरेली, रामपुर, मुरादाबाद व उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्ज हैं. पहले मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा में भी महिला पुलिसकर्मियों को लेकर उसने अभद्र टिप्पणी की थी.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने कहा कि बरेली में तैनाती के दौरान कई हिस्ट्रीशीटरों व बदमाशों पर उन्होंने कार्रवाई की थी. उनमें रोहित सक्सेना भी शामिल था. वह क्यों बार-बार मुझे व स्टॉफ को कॉल कर धमका रहा था, उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read