Bharat Express

UP News: शाहजहांपुर में कंपनी के मैनेजर की बर्बरता से की गई हत्या, पुलिस ने 6 कारोबारियों को लिया हिरासत में, एक व्यापारी नेता के खिलाफ भी मुकदमा

Shahjahanpur:मृतक के पिता ने बताया कि, शाम को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बलराम ने उन्हें शिवम को करंट लगने की सूचना दी थी. बताया था कि वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वह परिवार वालों के साथ वहां पहुंचे तो मोर्चरी में शव रखा मिला.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आ रही है. यहां एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. चोरी के शक में कारोबारियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम जौहरी (32) की गोदाम में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मैनेजर को पीटते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि, शिवम को गोदाम में बांधकर डंडे से पीटा जा रहा है. थाना सदर बाजार पुलिस ने शिवम के पिता की तहरीर पर व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले अधीश जौहरी ने उनका बेटा शिवम जौहरी शाहजहांपुर सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था. मंगलवार शाम को उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक युवक ने लावारिस दर्शाते हुए भर्ती कराया था.  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: बेटे की एनकाउंटर में मौत की खबर सुनकर कोर्ट में चक्कर खाकर गिरा माफिया अतीक अहमद, लगे “योगी जिंदाबाद” के नारे

पिता को दी गई थी करंट लगने की सूचना

चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले अधीश जौहरी ने मीडिया को बताया कि, उनका बेटा शिवम जौहरी शाहजहांपुर सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था. मंगलवार शाम को उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक युवक ने लावारिस दर्शाते हुए भर्ती कराया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिता ने बताया कि, शाम को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बलराम ने उन्हें शिवम को करंट लगने की सूचना दी थी. बताया था कि वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वह परिवार वालों के साथ वहां पहुंचे तो मोर्चरी में शव रखा मिला. शिवम के सिर के साथ ही शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे.

व्यापारी नेता को भी किया गया नामजद

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता ने रात में ही कन्हैया हौजरी के मालिक एवं व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इस पर बुधवार दोपहर पुलिस ने व्यापारी नेता नीरज गुप्ता, ट्रांसपोर्टर बंकिम सूरी, कुनाल अरोरा, शिवम गुप्ता, नीरज गुप्ता के एकाउंटेंट, केशव व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसके बाद ही पुलिस ने बंकिम सूरी समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. सभी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी एस. आनंद ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read