Bharat Express

Lucknow: लखनऊ में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, चार नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12

Covid-19: सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया अलीगंज में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां पर दो महिलाएं कोविड पॉजिटिव आई है. वहीं आलमबाग इलाके से एक पुरुष व सरोजीनगर इलाके से महिला पॉजिटिव आई है.

Corona in India

प्रतीकात्मक तस्वीर

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में यहां चार नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही लखनऊ में कुल 12 एक्टिव केस हो गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इसी के साथ ये भी अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. वहीं एक राहत भरी खबर ये भी आ रही है कि रविवार को लखनऊ में एनफ्लूएंजा एच3एन2 का कोई धनात्मक रोगी नही मिला.

शहर में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा होने की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में है. टीम के जरिए उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है.

अफसरों का कहना है कि ऐतिहात बरतना जरूरी है. जनपद लखनऊ में रविवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज के अन्तर्गत 02 महिला रोगी, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमबाग के अन्तर्गत 01 पुरूष रोगी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर के अन्तर्गत 01 महिला कुल 04 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये. उक्त चारों रोगी होम आइलोशन में है तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है. जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-12 है.

सभी को भेज दी गई है दवा की किट

सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि जो मरीज पॉजिटिव आए हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है. सभी मरीजों को दवा किट भेज दी गई है. सभी मरीज कोविड कमांड सेंटर से संपर्क में रखे गए हैं. किसी भी मरीज में परेशानी बढ़ने पर उसे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा.

सीएमओ ने बताया लोग मास्क जरूर लगाए और भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे. सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. वहीं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित आरोग्य मेले का कुल 4538 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1672 पुरुष, 2117 महिलायें और 749 बच्चे शामिल हैं. इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 12 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. इसके साथ ही 54 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में भारी बारिश और ओलावृष्टि, गेहूं के साथ अन्य फसलें हुईं बर्बाद, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

कोविड-19 से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी

वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read