Bharat Express

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्वांचल डिस्कॉम के विद्युत कार्यों को परखा

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल को अवश्य रिसीव करें और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराएं और उनके सुझाव पर अमल भी करें.

ak sharma

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

Up News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने वाराणसी पहुंचकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यों की समीक्षा की और डिस्कॉम के अधिकारियों से योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति जानी. उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने और उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही विद्युत व्यवधानों को दूर करने के लिए कार्य योजना बनाने तथा वाराणसी को हर हाल में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मंदिरों और पौराणिक स्थानों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाए, जिससे यहां आने वालों को कोई समस्या न हो.

ऊर्जा मंत्री ने बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए. इसके लिए जर्जर तार व पोल को बदलने, ट्रांसफार्मर के लोड एवं गुणवत्ता की जांच करने को भी कहते हुए ए के शर्मा ने कहा ट्रांसफार्मर विद्युत व्यवस्था के वाहक हैं, इनके रखरखाव पर विशेष ध्यान दें. आने वाले समय में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए. उन्होंने विद्युत चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने की बात कही बरसात में ट्रांसफार्मर, पोल एव झूलते तारों में अक्सर करंट उतरने से लोगों की जान को खतरा बन जाता है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए और करंट उतरने के कारणों की भी जांच की जाए.

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल दिया जाए तथा बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए उनसे संपर्क करने तथा जरूरत पड़ने पर देर रात में भी उन्हें फोन किया जाए. मंत्री ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाई जाए, विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाए. लाइन लास को कम करें और अनावश्यक बिजली कटौती से बचें एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए कटौती का एक निर्धारित शेड्यूल बनाएं. लाइन ठीक करने के लिए लिए गए शटडाउन की पूर्ण जिम्मेदारी तय की जाए, जिससे कि कोई भी कार्मिक विद्युत दुर्घटना का शिकार न हो.

अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल को अवश्य रिसीव करें और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराएं और उनके सुझाव पर अमल भी करें. जांच के नाम पर उपभोक्ताओ के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिजली व्यक्ति के प्रगति एवं विकास का मुख्य स्रोत बन चुकी है, अब बिजली के बगैर किसी को भी एक पल रहना मुश्किल हो रहा है, सब कुछ बिजली पर निर्भर हो गया है, इसलिए विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में प्रबंध निदेशक शंभू कुमार समेत पूर्वांचल डिस्कॉम के अधिकारी उपस्थित रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read