Bharat Express

UP News: जेल से छूटकर आए बेटे की पिता ने ही कर दी हत्या, भाई ने भी दिया साथ

Greater Noida: मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. पिता बेटे पर लगे हत्या के आरोप के बाद नाराज था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं.

gun

सांकेतिक फोटो

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक पिता ने अपने बेटे पर गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बेटा हाल ही में जेल से छूटकर घर आया था. इस घटना में पिता के साथ मृतक के भाई ने भी अंजाम दिया. जानकारी सामने आ रही है कि बेटे पर हत्या का आरोप लगने के बाद से ही पिता उससे नाराज चल रहा था, इसीलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां बरसा कर अपने बेटे को मौत की नींद सुला दिया. आरोपी पिता के साथ उसका भाई भी इस मामले में शामिल रहा. मृतक कुछ दिनों पूर्व ही हत्या के एक मामले में जेल से छूट कर आया था. इस पूरे मामले में मृतक के मामा ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सभी ये जानकर हैरान रह गए कि युवक को मौत की नींद सुलाने वाला और कोई नहीं, उसका पिता और भाई ही थे.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: “हो सके तो अपने बेटे की आवाज़ सुन लेना…” खाप चौधरियों से बोले बृजभूषण शरण सिंह

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि, थाना बादलपुर में मृतक के मामा ने सूचना दी थी कि 7 मई की सुबह उनका भांजा घर पर आंगन में सो रहा था. सुबह 5 बजे सोते समय उनके भांजे को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब छानबीन की तो पता चला कि घटना को मृतक के पिता और उसके भाई ने ही अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक को चार गोलियां मारी थी. दोनों की तलाश के लिए पुलिस टीमे गठित कर दी गई हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read