जलकर राख हुई एसी जनरथ बस (फोटो सोशल मीडिया)
UP News: एसी जनरथ बस में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टला. वाराणसी से गोरखपुर जा रही एसी जनरथ बस में गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के पटना चौराहे पर भीषण आग लग गई, जिससे बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी तरह से बस में सवार 42 लोगों ने अपनी जान बचाई और सभी समय रहते बस से बाहर आ गए. इस दौरान यात्रियों को चोटें भी आईं. तो वहीं 12 लोगों का सामान जल कर राख हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर की तरफ से जा रही दूसरी बस के चालक के समय पर सूचना दे देने से सवार रहे सभी 42 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. तो वहीं आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में पुलिस व अग्निशमन कर्मियों को दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
जानकारी सामने आ रही है कि, बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वाराणसी से जा रही राप्ती नगर डिपो की एसी जनरथ बस संख्या- यूपी 53 डीटी 8033 पटना चौराहे के पास एक यात्री को उतारकर जैसे ही आगे बढ़ी, दूसरी बस के चालक ने जनरथ बस के चालक शैलेंद्र कुमार सिंह को इशारा किया, जिससे शैलेंद्र को ये ज्ञात हुआ कि इंजन के पास आग लगी है.
इस पर तुरंत बस रोककर परिचालक विपिन मौर्य से यात्रियों को नीचे उतरने को कहा, लेकिन तब तक इंजन के पास तेजी से धुआं निकलने लगा और इसकी जानकारी यात्रियों को होते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई. जल्दी बाहर निकलने के फेर में यात्रियों को गम्भीर चोटे भी आ गईं, लेकिन सभी को बचा लिया गया. हालांकि 12 लोगों का सामान जल कर राख हो गया. कई यात्रियों ने सोने-चांदी के गहनों तो किसी ने कीमती कपड़े जल जाने की बात कही.
पैसे-गहने जलकर हुए राख
सूचना पाकर बड़हलगंज के कोतवाल कल्याण सिंह सागर भी दमकल कर्मियों के साथ पहुंच गए और आग पर काबू पाया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी. तो वहीं जिल यात्रियों का सामान बस के अंदर छूट गया था, उनके कपड़ों के साथ पैसे भी जलकर राख हो गए थे. बताया जा रहा है कि इनमें से कई तो शादी समारोह में जा रहे थे तो कई वापस लौट रहे थे. वहीं इस हादसे के कारण करीब चार घंटे तक वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा और यात्री तेज धूप में परेशान हो गए. करीब 20 किलोमीटर दूर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.