Bharat Express

UP News: चार साल बाद परिवार से मिला लापता मुकबधिर बच्चा, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, पुलिस टीम को मिला 25 हजार का इनाम

Aligarh:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्चे के लापता होने के दिन ही कुवरसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बच्चा बोलने में अक्षम है, इसलिए उसका पता लगाने में काफी मुश्किलें आईं.

अपने माता-पिता के साथ बच्चा

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चार साल पहले एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया था, जो कि अब मिल गया है. बच्चा अगस्त, 2019 में उस वक्त लापता हुआ था, जब उसकी उम्र मात्र छह साल की थी, लेकिन अब इसकी उम्र 10 साल हो गई है. इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्चे के लापता होने के दिन ही कुवरसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बच्चा बोलने में अक्षम है, इसलिए उसका पता लगाने में काफी मुश्किलें आईं.

सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ थाना को क्वार्सी के टीकमपुर कॉलोनी के किशनपुर के रहने वाले बृजमोहन का बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था. वह बोल भी नहीं सकता था. हालांकि, इस मामले में डायल 112 के क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने व्यक्तिगत प्रयास किया और गुमशुदा बालक के पंपलेट छपवा कर थानों में प्रेषित कर गस्ती तलाश कराई. बाल संप्रेषण गृह, अनाथालय, आश्रम में जाकर पता किया गया.

वहीं, गुमशुदा बच्चे को बालक को फिरोजाबाद के राजकीय बाल गृह में सकुशल बरामद किया गया. गुमशुदा बालक को पाकर बृजमोहन और परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस कार्य के बाद से अलीगढ़ पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी को देखते हुए पूरी टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

पढ़ें ये भी- Allahabad: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, पत्नी और बहनोई को भी बनाया आरोपी

इस तरह मिला बच्चा

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लापता होने के बाद ही कुवरसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. चूंकि बच्चा न तो बोल पाता था और न ही लिख पाता था. इसलिए थोड़ी मुश्किलें जरूर आईं. पुलिस ने इस सम्बंध में सभी थानों से डेटा का मिलान किया और सूचनाएं प्रसारित कीं. एनसीआरबी और डीसीआरबी डेटा का मिलान किया गया. इसी के साथ बच्चे की तस्वीर के पर्चे छपवा कर आस-पास के जिलों में बांटे गए. इस तरह से बच्चा ट्रेस किया गया और बीते मंगलवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा विधिवत परिजन को सौंप दिया गया है.

पुलिस टीम को मिला 25 हजार का इनाम

इस सम्बंध में अलीगढ़ पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर जानकारी दी गई है और लिखा गया है कि, “ऑपरेशन खुशी” के तहत 4 वर्ष से गुमशुदा बालक उम्र करीब 10 वर्ष को किया सकुशल बरामद. बच्चे को पाकर परिजन हुए भावुक. जनपद की टीमें करीब 04 वर्ष से लगातार रही प्रयासरत. एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा इस सफलता पर पूरी टीम को ₹ 25000 का इनाम दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read