वीडियो ग्रैब
विकास पंडित
Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां शिक्षा के मंदिर में बच्चों को तिलक लगाकर व कलावा बांधकर स्कूल में आने से रोका गया है. इस बात को जब बच्चों ने घर में बताया तो उनके माता-पिता के साथ ही बजरंग दल ने भी हंगामा कर दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने जब अपने शब्द वापस लिए तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी.
पूरा मामला सहारनपुर के फतेहपुर थाना इलाके के छुटमलपुर के डेलमोंड इंटरनेशनल स्कूल का है. यहां पर एक स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब स्कूल के प्रिंसिपल प्रीति गुप्ता ने तिलक व कलावा बांधकर स्कूल गए बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
इस पर घर लौटे बच्चों के माता-पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो वे भी स्कूल पहुंच गए और विरोध करने लगे. यह खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैली और फिर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल का विरोध करने लगे. संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रिंसिपल ने मांगी माफी
मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा करते रहे और प्रिंसिपल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. इस पर विवाद बढ़ता देखकर प्रिंसिपल ने अपने शब्द वापस लिए और सभी से माफी मांगी. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.
बजरंगदल के विभाग संयोजक हरीश कौशिक ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की बात फिर सामने आई तो स्कूल के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया है. पुलिस का कहना था कि जिन बच्चों को स्कूल से लौटाया गया था, उनको प्रवेश दे दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.