Bharat Express

UP News: अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से निकला धुआं, मची भगदड़, आरपीएफ ने ऐसे यात्रियों को निकाला बाहर

Bareilly: सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक बैग मिला, जिसमें कुछ पटाखे रखे हुए थे और उसी से धुआं निकल रहा था. तो वहीं RPF ने बैग को कब्जे में ले लिया है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के कोच एस-2 से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आरपीएफ कोच के अंदर पहुंची और समझदारी दिखाते हुए तुरंत कोच को खाली कराया. इस दौरान मची भगदड़ में कई यात्रियों को चोटें भी आई. सूत्रों के मुताबिक, कोच से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. इसी के साथ ही सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा के साथ ही सीओ श्वेता यादव भी टीम से साथ पहुंच गईं. इसके बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक बैग मिला, जिसमें कुछ पटाखे रखे हुए थे और उसी से धुआं निकल रहा था. वहीं RPF ने बैग को कब्जे में ले लिया है औऱ उस यात्री की खोज में जुट गई है, जिसका बैग था. हालांकि अभी तक उसका पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें- UP News: पाकिस्तान से फंडिंग के बड़े नेटवर्क का ATS ने किया खुलासा, हैंडलर ने भेजे 70 लाख, बिहार का कनेक्शन आया सामने

आरपीएफ ने बैक के मालिक को लेकर यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है. तो वहीं कोच में धुआं निकलने की खबर पर यात्रियों ने बार-बार चेन पुलिंग की थी और धुआं निकलने की खबर के बाद मची भगदड़ में कई यात्रियों के बैग इधर-उधर रेल ट्रैक पर गिर गए थे, तमाम जूते-चप्पल भी इधर-उधर बिखरे नजर आ रहे थे. वहीं कई मोबाइल फोन भी पड़े मिले, जिससे साफ जाहिर होता है कि धुएं की घटना को लेकर यात्रियों के बीच किसी बड़ी घटना की आशंका को लेकर कितना भय था. खबर सामने आ रही है कि भगदड़ में 10-15 यात्री घायल हो गए तो कई बच्चों को चोट भी आई थी. ट्रेन में बैग मिलने के बाद करीब डेढ़ बजे रवाना कर दिया गया. इसी के साथ ही आरपीएफ के एसआई और सिपाहियो को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया ताकि मार्ग में किसी तरह की भी घटना होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा सके.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read