Bharat Express

UP News: डबल इंजन के राज में ‘डबल सांड’ की लड़ाई- वीडियो शेयर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

UP Politics: अखिलेश यादव लगातार छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने हाल ही में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी आवाज उठाई थी.

वीडियो ग्रैब

UP Politics: उत्तर प्रदेश में आवारा जानवरों को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज कसा है. सपा प्रमुख ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “डबल इंजन के राज में ‘डबल साँड’ की लड़ाई”. दरअसल इस वीडियो में दो सांड बीच सड़क पर लड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बस खड़ी है और उसी के सामने दो सांड लड़ रहे हैं.

 

अखिलेश ने शेयर किया वीडियो

ट्विटर पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है, “डबल इंजन के राज में ‘डबल साँड’ की लड़ाई, जैसे भाजपाई खटपट खुलकर सड़क पर आई.” बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी अखिलेश यादव ने आवाज उठाई थी और छुट्टा जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं व खराब हो रही किसानों की फसलों की समस्याओं को लेकर कई सवाल यूपी सरकार पर दागे थे. अखिलेश ने कहा था कि 2023 आ गया लेकिन बीजेपी के लिए 2022 ही रहेगा क्योंकि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, नीलगाय आज भी नुकसान कर रही है.

उन्होंने ये भी कहा था कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा था, सड़क पर खुले घूमने वाले जानवरो को निजात दिला देंगे, मुझे लग रहा है, दिल्ली लखनऊ वालों में तालमेल नहीं बैठ रहा है. वहीं हाल ही में योगी सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए यूपी में आवारा पशुओं से होने वाली मौतों को लेकर मुआवजा राशि भी बढ़ा दी है.

पढ़ें इसे भी- UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नील गाय, सांड या आवारा जानवरों ने घायल किया तो इलाज के लिए मिलेंगे 16000 रुपए

ये आदेश जारी किया गया है यूपी सरकार द्वारा

यूपी सरकार द्वारा नील गाय, सांड या आवारा जानवर के टक्कर मारकर घायल कर देने की दशा में अस्पताल में भर्ती होने पर योगी सरकार ने 16 हजार का मुआवजा तय किया है. यूपी चुनाव 2022 के दौरान भी यह मुद्दा जोर-शोर से उछला था और तब पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने में जुटा था. वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव ने 2024 चुनावों से पहले इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read