Bharat Express

UP NEWS: यूपी के इन दो जगहों के नाम भी बदले गए, योगी सरकार ने भेजा था गृह मंत्रालय को प्रस्ताव

UP NEWS: योगी आदित्यनाथ की सरकार में इससे पहले भी नाम बदले जा चुके हैं. इनमें इलाहाबाद का नाम बदल कर जहां प्रयागराज तो मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय किया जा चुका है.

Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में बदले गए इन जगहों के नाम

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं. इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के दो और स्थानों के नाम बदलने पर अपनी मंजूरी दे दी है. इन जगहों के नाम बदले जाने को लेकर मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. इन जगहों के नाम बदलने की सिफारिश भी उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा की गई थी. ये दोनों जगह यूपी के गोरखपुर और देवरिया जिले में हैं.

इन जगहों के बदले गए हैं नाम

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद मुंडेरा बाजार का नाम बदलते हुए अब चौरी-चौरा कर दिया गया है. वहीं देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम भी बदल दिया गया है. इस गांव का नाम अब तेलिया शुक्ला कर दिया गया है. नाम बदलने पर अपनी सहमति देते हुए गृह मंत्रालय ने एनओसी भी जारी कर दिया है.

इस प्रक्रिया के द्वारा बदला जाता है नाम

नाम बदलने का फैसले यूपी सरकार द्वारा लेने के बाद इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था. गृह मंत्रालय नाम परिवर्तन के प्रस्तावों पर संबंधित एजेंसियों की सलाह के बाद मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार विचार करता है. इसके सहमति मिलने के बाद ही नाम बदलने की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लगती है. इन दोनों जगहों के नाम बदलने पर भी गृह मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है.

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बिना OBC आरक्षण के होगा यूपी में निकाय चुनाव, लखनऊ बेंच ने तत्काल चुनाव कराने का दिया निर्देश

इससे पहले इन जगहों के नाम भी बदले जा चुके हैं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की एक पहचान जगहों के नाम बदलने को लेकर भी बनती जा रही है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में इससे पहले भी नाम बदले जा चुके हैं. इनमें इलाहाबाद शहर का नाम बदल कर जहां प्रयागराज किया जा चुका है, वहीं मुगलसराय रेलवे स्टेशन और जगह का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय किया गया.

इनके अलावा फैजाबाद जिले को अयोध्या कर दिया गया. हाल-फिलहाल अलीगढ़ के नाम बदलने की भी चर्चाएं चल रही हैं. जानकारी के अनुसार इसका नाम बदलकर हरीगढ़ करने की मांग की जा रही है.

Bharat Express Live

Also Read