ट्रक पलटने से सड़क पर बिखरी मछलियां
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कानपुर-इटावा नेशनल हाइवे पर एक बड़ी घटना होते-होते बची. यहां मछलियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया और उसमें भरीं हजारों मछलियां सड़क पर बिखर गईं. ये तो गनीमत रही कि पीछे से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था. इस घटना की वजह से कानपुर- इटावा हाईवे करीब एक घंटे बाधित रहा और लम्बा जाम लग गया.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मछलियों से भरे ट्रक के आगे चल रहे पेट्रोल टैंकर के अचानक मुड़ने के कारण मछलियों से भरा ट्रक पीछे से टैंकर से लड़कर पलट गया. और फिर देखते ही देखते हजारों मछलियां चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिखर गईं. पानी और तेज धूप के कारण मछलियां बीच सड़क तड़प-तड़प कर मरने लगीं. ये सब देखकर मछलियां खाने के शौकीन टूट पड़े. किसी ने झोले तो किसी ने बोरी में मछलियों को भरना शुरू कर दिया.
इस सम्बंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रक के पलटते ही आस-पास के गांव वाले मछलियां बिनने के लिए टूट पड़े और जिसको जो सामान मिला, उसी में मछलियां भरकर भागने लगे. इस दौरान लोग ये भी नहीं देख रहे थे कि मछलियां उनके पैरों के नीचे भी आ रही थीं. एक ओर जहां मछलियां तड़प-तड़प कर मर रही थीं तो दूसरी ओर लोगों में जिंदा ही उनको पकड़ कर घर ले जाने की होड़ मची थी. इस दौरान बड़ों से लेकर बच्चे भी मछलियों के बटोरने में जुटे हुए थे.
कानपुर देहात में मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. उसमें भरीं हजारों मछलियां हाइवे पर बिखर गईं. तेज धूप और पानी न होने के कारण तड़प-तड़प कर मरने लगीं.#KanpurDehatAccident #fish #UttarPradesh #viralvideo #BharatExpress pic.twitter.com/CqiAPrhYLX
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 26, 2023
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनएचआई और पुलिस की टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंची, तब तक बड़ी संख्या में लोग मछलियां उठा कर भाग चुके थे. फिलहाल कड़ी मशक्कर के बाद सड़क को साफ कराया जा सका और किसी तरह बची मछलियों को ट्रक में भरा गया और फिर जाम खुलवाया गया. इस घटना की वजह से हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा और चिलचिलाती धूप में लोग फंसे रहे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.