Bharat Express

Bareilly: बरेली में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची को दूर तक घसीटा, नोच-नोचकर ली जान

Bareilly: स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में अवैध बूचड़खानों की वजह से ही कुत्ते हिंसक हो चुके हैं. जब उन्हें मांस नहीं मिलता तो वो बच्चों पर हमला कर देते हैं.

Dog

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bareilly: यूपी के कई जिलों में आवारा कुत्तों के काटने की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बरेली के सीबीगंज के गांव बंडिया से सामने आया है. यहां खूंखार कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया और इस कदर पूरे शरीर को नोचा की उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास ही रोजाना की तरह खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए घर से दूर ले गए. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया.

बंडिया नहर के पास रहने वाले अवधेश गंगवार की दो साल की बच्ची मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी. अचानक उस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुछ ही देर में कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया और खींचते हुए घर से दूर ले गए. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. परिवार के लोग आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को रात में ही गांव ट्यूलिया में रहने वाले अपने रिश्तेदार जुगेंद्र गंगवार के घर ले गए जहां उसकी अंत्येष्टि की गई. मासूम बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

पढ़ें इसे भी- UP Politics: जातिगत जनगणना पर भाजपा ने अखिलेश को घेरा, सांसद सुब्रत पाठक ने कहा- “पहले हो धार्मिक जनगणना”

दहशत में जी रहा है गांव

यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि गांव में अवैध बूचड़खानों की वजह से ही कुत्ते हिंसक हो चुके हैं. अब भी कई जगह चोरी छिपे पशु काटे जाते हैं और उनके अवशेष खुले में फेंक दिए जाते हैं, जिन्हें खाकर कुत्ते हिंसक होते जा रहे हैं. जब उन्हें मांस नहीं मिलता तो वो बच्चों पर हमला कर देते है. इनके शिकार तमाम लोग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं. सीबीगंज के गांव बंडिया में मंगलवार देर शाम कुत्तों के हमले में दो साल की मासूम की मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

नगर निगम कान में डाले है रुई

यहां लगातार कई महीनों से इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में 15 बच्चों को कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. इसके बावजूद नगर निगम के अफसर गांव वालों की फरियाद नहीं सुन रहे हैं और न ही कुत्तों को पकड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीगंज के बंडिया गांव और पस्तोर कॉलोनी में कुछ ही दिन में पहले हिंसक कुत्तों के हमले में एक बच्ची और लड़के की जान जा चुकी है. छह वर्षीय मोरपाल और सात वर्षीय रोहिणी को कुत्तों ने उनके घरों के पास ही हमला करके मार डाला था. इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read