अजय कुमार सरोज (फोटो सोशल मीडिया)
Prayagraj: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खिलाड़ियों का कितना सम्मान करती है, ये इसी से मालूम हो जाता है कि एशियन गेम्स में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को अब नौकरी देने जा रही है. यूपी सरकार के इस फैसले से जहां एक ओर खिलाड़ी का भविष्य सुरक्षित होगा तो वहीं उसे भारत के लिए और अच्छी तैयारी करने का भी बल मिलेगा. फिलहाल प्रधानमंत्री से मिलकर अपने सपने को पूरा बताने वाले इस खिलाड़ी का सपना अब अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक में पदक जीतना है और इसके लिए वह तैयारी में अभी से जुट गए हैं.
हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कजियानी गांव के रहने वाले अजय कुमार सरोज की, जिन्होंने एशियन गेम्स में 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है. मंगलवार को सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस अवसर को लेकर अजय कहते हैं कि यह एक सपने के सच होने जैसा था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वह इतने उत्सुक और खुश थे कि सोमवार की रात को उनको ठीक से नींद भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि सोमवार को जब वह अपने घर में थे, तभी सब उनसे पीएम से मिलने के बारे में पूछ रहा था और वह यह सोचकर खुश थे कि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह पीएम के साथ थे और वह उन सभी के साथ फोटो खिंचा रहे थे. इसको लेकर वह बहुत खुश थे.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने नारी शक्ति का दिया बेहतरीन उदाहरण, महिला सांसदों के सवाल पूछने के आंकड़ों को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट
थोड़ा रह गया मलाल
अजय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिले लेकिन उनके मन में उनसे व्यक्तिगत मुलाकात न हो पाने का मलाल रह गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह सोमवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचे थे और मंगलवार को विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से एशियन गेम्स के सभी पदक विजेताओं के साथ मुलाकात की थी.
अब पूरा करना है ये सपना
मीडिया से बात करते हुए अजय सरोज ने बताया कि वह प्रयागराज के कजियानी गांव की छोटी सी जगह के रहने वाले हैं, लेकिन उनके सपने बड़े हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और अब उनका सपना पेरिस में अगले वर्ष होने वाले ओलंपिक में पदक जीतना है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनको राज्य सरकार से भी नौकरी मिलने का प्रस्ताव मिला है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.