वीडियो ग्रैब
UP Nikay Chunav: चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल करने के आरोप में आचार संहिता उल्लंघन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) पर मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद ही जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसडीएम और सीओ को जांच सौंपी थी.
बता दें कि चुनाव प्रचार को लेकर पहले ही निर्देश जारी किए गए थे कि बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल करने पर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बावजूद इसके आप पार्टी ने एक दिन पहले सुल्तानपुर में रैली निकालने के दौरान बच्चों से भी नारेबाजी कराई थी. एक दिन पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के रोड शो में बच्चे शामिल किया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही डीएम ने मामले को संज्ञान में लिया था और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इसके बाद सोमवार को आप प्रत्याशी डॉ. संदीप शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में घंटाघर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की तहरीर पर नगर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि, सुल्तानपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग बच्चों से प्रचार कराने की वीडियो फोटो आम आदमी पार्टी की तरफ से वायरल हुआ है. डीएम के आदेश पर मामले की जांच कराई गई थी, जिसके आधार पर नगर कोतवाली में चौकी प्रभारी घंटाघर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जिसमें करीब 8 से 12 साल तक की उम्र के बच्चे हाथ में आप पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी रैली में संजय सिंह भी शामिल हुए थे और अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था.
बाबा जी का एक और मुक़दमा।
सुल्तानपुर के रोड शो में भारी जनता जुटी तो भाजपा बौखला गई।
जितना मर्ज़ी FIR करो हम सुल्तानपुर वाले हैं डरते नही।
सुल्तानपुर जीतेगा। https://t.co/L4pGcQTSA3— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 8, 2023
संजय सिंह ने किया ट्विट, कहा हम डरते नहीं हैं
इस पूरे मामले को लेकर संजय सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा कि,” बाबा जी का एक और मुक़दमा, सुल्तानपुर के रोड शो में भारी जनता जुटी तो भाजपा बौखला गई. जितना मर्ज़ी FIR करो हम सुल्तानपुर वाले हैं डरते नही. सुल्तानपुर जीतेगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.