Bharat Express

लंपी डिजीज के खिलाफ जंग में यूपी नंबर वन, 1.50 करोड़ टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य

लंपी डिजीज के खिलाफ जंग में यूपी नंबर वन

लंपी स्किन डिजीज के खिलाफ जंग में यूपी नंबर वन बन गया है. उत्तर प्रदेश 1.50 करोड़ टीकाकरण करने वाला देश का पहला सूबा बन चुका है. यह उपलब्धि दो महीने के लगातार चले अभियान के बाद हासिल हुई है. देश में दूसरा स्थान गुजरात राज्य का है. 31 अक्तूबर तक 1.60 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड महामारी की तरह टीकाकरण अभियान मिशन मोड में चलाया गया था. प्रदेश के 32 जिलें में लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित हैं. इनमें 1.05 लाख पशु प्रभावित हुए, इनका घरों पर इलाज के बाद एक लाख से अधिक रोग मुक्त हुए हैं. यूपी में लंपी स्किन डिजीज से रिकवरी दर 95 प्रतिशत पाया गया है.

मंत्री पशुधन धर्मपाल सिंह ने लंपी स्किन डिजीज के लक्षण वाले गोवंश के इलाज के लिए टीम-9 का गठन किया है. और वरिष्ठ नोडल अधिकारियों ने बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा व अलीगढ़ मंडलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कराया है. अभियान के दूसरे चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण में हाईब्रिड मॉडल अपनाते हुए टीकाकरण के काम में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों के छात्रों और निजी टीकाकरण कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया गया है.

प्रदेश के पश्चिमांचल के 25 प्रभावित जिलों में रिंग टीकाकरण पर काम शुरू किया गया है. मध्य व पूर्वी प्रदेश में रोग न फैले इसके लिए पीलीभीत से इटावा तक, नेपाल व मध्य प्रदेश के बीच 320 किलोमीटर लंबाई में 10 किलोमीटर चौड़ी पट्टी बनाने का फैसला किया गया है. प्रदेश में 1.50 करोड़ टीकाकरण का रिकॉर्ड लगभग 2000 टीमों द्वारा पूरा गया है.

भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read