Bharat Express

दुखद खबर: यूपी पुलिस के दारोगा की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात दारोगा पंकज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. दारोगा पंकज कुमार की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया.

दारोगा पंकज कुमार (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात दारोगा पंकज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. दारोगा पंकज कुमार की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया. पंकज कुमार का एक्सीडेंट प्रयागराज के पास हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए. आनन-फानन में दारोगा पंकज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पंकज कुमार पनकी रोड स्थित चौकी पर तैनात रह चुके हैं.

झांसी में बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों की हादसे में मौत

दूसरी तरफ झांसी जिले से पुलिस महकमे के लिए आज दुखद खबर आई. जिसमेंआवारा मवेशी से टकराने के बाद बाइक सवार दो सिपाही घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाहियों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. दुर्घटना के वक्त उनके सिर पर चोट लगने के कारण ही उनकी मौत हो गई है. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी अपनी दुख व्यक्त करते हुए यही कह रहे हैं कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

यह भी पढ़ें- Jhansi: रात में आवारा मवेशी से टकराने पर बाइक सवार दो सिपाहियों की मौत, पुलिस महकमे में छाया मातम

आवारा मवेशी से टकराई थी सिपाहियों की बाइक

दरअसल, बुधवार की रात्रि टीकमगढ रोड पर ड्यूटी कर रहे मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों की मोटरसाइकिल दुर्घटना की शिकार हो गई थी. बताया जा रहा है कि, बुधवार की रात करीब 10 बजे टीकमगढ रोड स्थित दीपक मेमोरियल स्कूल के पास से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से लौट रहे कोतवाली मऊरानीपुर में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र कुमार व अमरपाल सिंह सड़क पर बैठे अन्ना जानवरों को नहीं देख पाए थे और उनसे बुरी तरह से टकरा गए थे. इसके बाद दोनों को लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा था. हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया था. जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और सिर पर चोट लगने के कारण खून बहुत बह गया था. इसी कारण उनको इलाज के दौरान नहीं बचाया जा सका. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के बीच शोक का माहौल है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read