Bharat Express

यूपी पुलिस के दारोगा की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, महकमे में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस चौकी पर तैनात एक दारोगा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

करंट लगने से दारोगा की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस चौकी पर तैनात एक दारोगा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. दारोगा की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिसकर्मी नम आंखों से अपने सहकर्मी को अंतिम विदाई दी.

करंट लगने से दारोगा की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले की बसरेहर चौकी पर दारोगा विजय प्रताप सिंह तैनात थे. सुबह बारिश होने के चलते चौकी परिसर में कीचड़ भरा हुआ था. जिसमें दारोगा फिसलकर गिरने लगे. तभी संभलने के लिए पास में लगे कूलर को उन्होंने पकड़ लिया. जिसमें करंट उतरा हुआ था. जैसे ही कूलर हाथ के संपर्क में आया, तो पूरे शरीर में करंट पहुंच गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की घटना के बारे में उस वक्त सभी को जानकारी मिली, जब एक व्यक्ति दूध देने के लिए पहुंचा. जहां उसने दारोगा को जमीन पर पड़ा हुआ देखा.

ये भी पढ़ें: UP Weather Alert: आने वाले चार दिनों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, यूपी के 40 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार

कुछ दिन पहले मिला था प्रमोशन

दूधिया ने तत्काल इसकी जानकारी दूसरे पुलिस कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के तमाम आलाधिकारी और एसपी सत्यपाल सिंह बसरेहर चौकी पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद एसपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा विजय प्रताप सिंह को अभी हाल ही में प्रमोशन मिला था. मृतक दारोगा विजय प्रताप सिंह कानपुर देहात के बरौर थाना इलाके के कलैना गांव के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read