देश

UP News: यूपी पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का व्‍यापक प्रदर्शन, जगह-जगह फूंके पुतले, अधिवक्ता प्रोटेक्‍शन बिल की कर रहे मांग

Hapur Advocate Lathi Charge Case: उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में महिला-पुरुष अधिवक्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हुई थी. अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कई दिनों तक प्रदर्शन किया. अपनी कुछ मांगें उठाईं, हालांकि वे पूरी नहीं हो पाईं. जिसके बाद आज सुबह से ही अधिवक्ताओं ने फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

संवाददाता ने बताया कि कई स्‍थानों पर अधिवक्ताओं ने प्रतीकात्मक पुतला भी फू्ंका है. राजधानी लखनऊ से लेकर अलीगढ़, रामपुर, बांदा, बाराबंकी सहित तमाम जिलों में अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में कचहरी रोड पर अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका. वहीं, बांदा में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के साथ ही अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाए और अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल जल्द से जल्द पास किया जाए.

अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल पास करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे. अधिवक्ताओं के झुंड ने बलिया जिले में भी उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. वहां अधिवक्ता देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि ‘बार काउंसिल के निर्देशानुसार आज हम लोगों ने सांकेतिक पुतला दहन किया है. हम प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं, ये लाया जाना चाहिए.’ कन्नौज में भी अधिवक्ताओं ने हापुड़ मामले को लेकर छिबरामऊ तहसील में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- ‘घमंडिया’ के बाद अब ‘INDI’… ‘सनातन’ पर घमासान के बीच विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी का नया दांव

वकीलों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

अलीगढ़ में भी हापुड़ में हुए लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी न्यायालय से परिसर से सुभाष चौक तक सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मार्च निकाला. नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का सांकेतिक पुतला फूंका. उन लोगों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की. साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की. द अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ता सड़क पर उतरे. रामपुर, सुल्तानपुर समेत अन्‍य जिलों में भी प्रदर्शन हुए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

पति की हार पर भड़कीं स्वरा भास्कर ने किया EC से सवाल, कहा- पूरे दिन मतदान के बावजूद EVM 99% चार्ज कैसे?

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें एक्टर स्वरा…

59 mins ago

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक आउट होने का रिकॉर्ड

ज्योफ अलॉट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने…

1 hour ago

बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार, सभी चार सीटों पर NDA की जीत

Bihar By Election 2024 Result: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन…

1 hour ago

CM Yogi के नेतृत्व में भाजपा ने सपा को दी पटखनी, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 7/2 से फैसला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं.…

1 hour ago