Bharat Express

यूपी पुलिस का ‘बल्ब चोर’ दारोगा ! दबे पांव आया और LED  बल्ब निकालकर रफ्फू चक्कर हो गया

यूपी पुलिस का 'बल्ब चोर' दारोगा

सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते है.ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक दरोगा को हरकत को देख कर आप हैरत में पड़ जाएगे. मतलब ये कि जिन पर आम आदमी की हिफाजत का जिम्मा है वह खुद चोरी कर रहे हैं. इस वीडियो में दारोगा जी ड्यूटी के दौरान एक एलईडी बल्ब चोरी करते नजर आ रहें हैं. दारोगा बल्ब को निकालकर चुपके से अपनी जेब में रख लेता है.अब दारोगा साहब को क्या पता था कि बल्ब चोरी करते हुए का पूरा सीन सीसीटीवी में कैद हो जाएगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस की किरकिरी हो रही है. एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रक्रिया में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले भी पुलिस के जवान को मोबाइल चुराते पाया गया था. वह तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

ये वायरल वीडियो दशहरा के दिन का बताया जा रहा है. इस दौरान फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की ड्यूटी एक जगह पर लगी थी. रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकाल ले गया.

इस घटना के तकरीबन 8 दिन बाद किसी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल कर दिया. सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट कर पुलिस अफसरों को शिकायत की. ट्विटर पर ही सीओ फूलपुर मनोज सिंह को जांच का आदेश दे दिया गया. सीओ ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. इसी आधार पर कार्रवाई की गई है.

वही आरोपी दरोगा राजेश वर्मा का कहना है कि रात में ड्यूटी के दौरान उसे नींद आने लगी थी. बल्ब की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही थी. और आसपास कहीं भी बल्ब बंद करने के लिए स्विच नहीं  मिला. अंत में परेशान होकर उसने बल्ब को ही निकाल दिया और उस बल्ब को दुकान के पास ही रख दिया था. उसने कोई चोरी नहीं की है. लेकिन उसकी सफाई किसी ने नहीं सुनी .

 -भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read