Bharat Express

UP Politics: आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में ठोकी ताल, केंद्र पर जमकर साधा निशाना, कहा- माफ करेंगे वाटर टैक्स

UP Nikay Chunav: संजय सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि लखनऊ सहित पूरे यूपी में हाउस टैक्स हॉफ और वाटर टैक्स माफ किया जाएगा.

संजय सिंह (फोटो सोशल मीडिया)

UP Politics: दिल्ली में नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद से आम आदमी (आप) पार्टी उत्साहित है और इसी वजह से अब उसने यूपी में भी नगर निकाय चुनाव में उतरने के लिए ताल ठोक दी है. पार्टी ने दावा किया है कि अगर शहरी चुनाव में उसकी सरकार बनती है तो वह दिल्ली मॉडल लागू करेगी और लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हाउस टैक्स हॉफ किया जाएगा और वाटर टैक्स माफ किया जाएगा. आप पार्टी ने कहा कि वो सभी सुविधाएं यूपी के लोगों तक भी पहुंचाएगी, जिसका सुख दिल्ली की जनता भोग रही है.

इस सम्बंध में यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने यूपी के निकाय चुनावों को लेकर अपनी बात करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी व ईडी की कार्रवाई किए जाने को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आप पार्टी को डराना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शहरी निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, अब जल्द ही निकाय के चुनावों में आम आदमी पार्टी दमखम के साथ उतरेगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पार्टी ने 633 नगर निकायों के प्रभारी बनाए गए है, सभी चेयरमैन और मेयर के पदों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. अगर शहरी चुनावों में सरकार बनती है तो वो दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.

पढ़ें इसे भी- UP Board Exam 2023-24: साल 2024 में फरवरी में ही होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ शैक्षिक कैलेंडर

माफ किया जाएगा वाटर टैक्स

संजय सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि लखनऊ सहित पूरे यूपी में हाउस टैक्स हॉफ और वाटर टैक्स माफ किया जाएगा. कल फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हो रही है. हम मोदी और अडानी के रिश्तों और घोटाले को लेकर आवाज़ उठाएंगे. ED के इस एक्शन को लेकर सवाल करेंगे. सत्र में महिला आरक्षण बिल लाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे जल्दी लाने की जरूरत है. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण होना ही चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read